{"_id":"6929895705ed79740a008a55","slug":"a-report-will-be-sent-to-the-government-against-the-project-manager-of-the-tourism-corporationa-report-will-be-sent-to-the-government-against-the-project-manager-of-the-tourism-corporation-farrukhabad-news-c-12-1-jhs1001-1342717-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन को जाएगी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन को जाएगी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
फर्रुखाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सीएम डैश बोर्ड की योजनाओं की समीक्षा की। काम की प्रगति बेहद खराब होने पर पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन विभागों की पिछले महीने रैंक खराब आई थी वह अपनी रैंक में सुधार करें। वहीं पर्यटन विभाग से बाबा नीबकरोरी धाम में कराए गए विकास कार्य पूर्ण होने के बावजूद हैंडओवर न करने और महमदगंज स्थित ऋषि धूम गिरि आश्रम का निर्माण अधूरा होने पर जिलाधिकारी ने पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा छात्रवृत्ति मद में रैंक खराब होने पर पिछड़ा वर्ग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सुधार की चेतावनी दी। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी, डीएफओ आदि अधिकारी मौजूद रहे। (संवाद)