{"_id":"68c70ea08b7c2d45d70d6904","slug":"a-train-passenger-was-robbed-by-a-drug-gang-farrukhabad-news-c-222-1-ka11004-129855-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: जहरखुरानी गिरोह ने ट्रेन यात्री को लूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: जहरखुरानी गिरोह ने ट्रेन यात्री को लूटा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन

फोटो-04, सीएचसी में भर्ती बेहोश ट्रेन यात्री आकाश। संवाद
विज्ञापन
कायमगंज। ट्रेन में यात्रा कर रहे युवक को चाय पिलाकर जहरखुरानी गिरोह ने लूट लिया। युवक बेहोशी की हालत में अलीगंज में मिला। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।
थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव अद्दूपुर निवासी आकाश (20) पुत्र जसवीर सक्सेना बल्लभगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह ट्रेन से घर लौट रहा था। परिजनों के अनुसार कासगंज से शमसाबाद आने वाली ट्रेन में दो व्यक्ति उसके पास आकर बैठ गए।
उन्होंने आकाश को चाय पिलाई। चाय पीते ही आकाश अचेत हो गया। इसी बीच जहरखुरानी गिरोह उसके पास रखा 25 हजार रुपये का मोबाइल, कपड़ों से भरा बैग और तीन हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया।
किसी तरह आकाश फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंच गया और टैक्सी में बैठकर अलीगंज आ गया। अलीगंज से एक युवती ने परिजनों को फोन कर सूचना दी। परिजन तुरंत अलीगंज पहुंचे और आकाश को सीएचसी कायमगंज में लाकर भर्ती कराया।

Trending Videos
थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव अद्दूपुर निवासी आकाश (20) पुत्र जसवीर सक्सेना बल्लभगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह ट्रेन से घर लौट रहा था। परिजनों के अनुसार कासगंज से शमसाबाद आने वाली ट्रेन में दो व्यक्ति उसके पास आकर बैठ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आकाश को चाय पिलाई। चाय पीते ही आकाश अचेत हो गया। इसी बीच जहरखुरानी गिरोह उसके पास रखा 25 हजार रुपये का मोबाइल, कपड़ों से भरा बैग और तीन हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया।
किसी तरह आकाश फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंच गया और टैक्सी में बैठकर अलीगंज आ गया। अलीगंज से एक युवती ने परिजनों को फोन कर सूचना दी। परिजन तुरंत अलीगंज पहुंचे और आकाश को सीएचसी कायमगंज में लाकर भर्ती कराया।