{"_id":"69518bc2b76a4a098b020639","slug":"devotees-are-worried-due-to-erosion-in-the-ganges-river-at-panchal-ghat-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-134962-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: पांचाल घाट पर गंगा में कटान होने से श्रद्धालु परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: पांचाल घाट पर गंगा में कटान होने से श्रद्धालु परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
फोटो-17 मेला रामनगरिया क्षेत्र में कटान कटान करतीं गंगा। संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद/अमृतपुर। माघ मेले के चलते गंगा में नरौरा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पांचाल घाट स्थित गंगा तट पर तेजी से कटान हो रहा है। इसके चलते कल्पवास करने वाले श्रद्धालु परेशान दिखाई दे रहे हैं।
पांचाल घाट गंगा तट पर मेला रामनगरिया में कल्पवास के लिए कई जिले से श्रद्धालु आते हैं। गंगा में कटान के चलते इस बार मेला का क्षेत्र कम हो गया है। इससे कल्पवासियों व गंगा पुत्रों को परेशानी हो रही है। प्रयागराज में माघ में लगने वाले मेले के चलते नरौरा बांध से गंगा में छह हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है।
जलस्तर बढ़ने से पंटून पुल का रास्ता रास्ता बंद होने का खतरा बढ़ गया है। सीढ़ी नंबर 5, 6, 7 के सामने गंगा बड़ी तेजी से कटान कर रही हैं। इससे स्नान किए घाट नहीं बन पा रहे है। सीढ़ी नंबर 6 के सामने अन्न गुरु कृपा क्षेत्र में हरदोई जिले के सुदेश मिश्रा, देवराज शुक्ला, मंगल स्वरूप ब्रह्मचारी, ब्रजेश दास मिश्र, शिव कुमार सिंह का कहना है कि गंगा के कटान से राउटी लगाने में परेशानी हो रही है। इसी तरह कटान होता रहा तो राउटी हटानी पड़ेगी। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दुर्ण कुमार ने बताया कि छह हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे गंगा का जलस्तर बढ़ा है।
मेला अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों की हुई तैनाती
अमृतपुर। मेला रामनगरिया में बने अस्थायी अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट अन्य कर्मचारियों की तैनाती सीएमओ ने की है। ड्यूटी न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
पांचाल घाट गंगा तट पर तीन जनवरी से मेला रामनगरिया लगने जा रहा है। कल्पवासियों के स्वास्थ्य के ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मेला रामनगरिया में अस्थायी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक अस्पताल संचालित होते हैं। सीएमओ अवनींद्र कुमार ने एलोपैथिक अस्पताल में डाॅ. रजत कटियार, डाॅ. एकान्स , डाॅ. नरूल हुदा, फार्मासिस्ट, आलोक कटियार, ,विमलेश पाल, पवन प्रताप , स्टॉफ नर्स राखी, निधि मिश्रा, मनीष प्रताप, इंद्रेश कुमार, कर्मचारी राजेश कुमार, जया द्विवेदी, अमन प्रताप, राघवेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, सोनू कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। सीएमओ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एक जनवरी 2026 से मेला रामनगरिया में शुरू करने के आदेश दिए हैं।(संवाद)
Trending Videos
पांचाल घाट गंगा तट पर मेला रामनगरिया में कल्पवास के लिए कई जिले से श्रद्धालु आते हैं। गंगा में कटान के चलते इस बार मेला का क्षेत्र कम हो गया है। इससे कल्पवासियों व गंगा पुत्रों को परेशानी हो रही है। प्रयागराज में माघ में लगने वाले मेले के चलते नरौरा बांध से गंगा में छह हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जलस्तर बढ़ने से पंटून पुल का रास्ता रास्ता बंद होने का खतरा बढ़ गया है। सीढ़ी नंबर 5, 6, 7 के सामने गंगा बड़ी तेजी से कटान कर रही हैं। इससे स्नान किए घाट नहीं बन पा रहे है। सीढ़ी नंबर 6 के सामने अन्न गुरु कृपा क्षेत्र में हरदोई जिले के सुदेश मिश्रा, देवराज शुक्ला, मंगल स्वरूप ब्रह्मचारी, ब्रजेश दास मिश्र, शिव कुमार सिंह का कहना है कि गंगा के कटान से राउटी लगाने में परेशानी हो रही है। इसी तरह कटान होता रहा तो राउटी हटानी पड़ेगी। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दुर्ण कुमार ने बताया कि छह हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे गंगा का जलस्तर बढ़ा है।
मेला अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों की हुई तैनाती
अमृतपुर। मेला रामनगरिया में बने अस्थायी अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट अन्य कर्मचारियों की तैनाती सीएमओ ने की है। ड्यूटी न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
पांचाल घाट गंगा तट पर तीन जनवरी से मेला रामनगरिया लगने जा रहा है। कल्पवासियों के स्वास्थ्य के ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मेला रामनगरिया में अस्थायी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक अस्पताल संचालित होते हैं। सीएमओ अवनींद्र कुमार ने एलोपैथिक अस्पताल में डाॅ. रजत कटियार, डाॅ. एकान्स , डाॅ. नरूल हुदा, फार्मासिस्ट, आलोक कटियार, ,विमलेश पाल, पवन प्रताप , स्टॉफ नर्स राखी, निधि मिश्रा, मनीष प्रताप, इंद्रेश कुमार, कर्मचारी राजेश कुमार, जया द्विवेदी, अमन प्रताप, राघवेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, सोनू कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। सीएमओ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एक जनवरी 2026 से मेला रामनगरिया में शुरू करने के आदेश दिए हैं।(संवाद)
