{"_id":"69518e9447f07ecf2508b7b1","slug":"stolen-batteries-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-134947-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: चोरी की बैटरी लेकर जा रहे दो युवकों सहित चार को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: चोरी की बैटरी लेकर जा रहे दो युवकों सहित चार को दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नवाबगंज। ई-रिक्शा की चोरी की बैटरी लेकर जा रहे दो युवकों को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के मुख्य आरोपी व एक दुकानदार को उठाया है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।
नवाबगंज कस्बे के बंजारा बस्ती निवासी भूरे खान अपना ई-रिक्शा दरवाजे पर खड़ा कर घर में सो गए। शनिवार रात चोरों ने उनके ई-रिक्शा से चार बैटरियां चोरी कर लीं। सुबह जानकारी हुई तो उन्होंने आसपास के लोगों को बताया। कुछ युवक बाइकों से इधर-उधर खोजबीन करने लगे। चौराहे पर एक युवक ई-रिक्शा पर बैटरी रखकर ले जा रहा था। ई-रिक्शे पर एक और युवक बैठा था। उन्हें टोकने पर दोनों ई-रिक्शा छोड़कर भागने लगे। युवाओं ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
इसमें एक युवक अलीगंज थाना क्षेत्र और दूसरा नवाबगंज के गांव हरदुआ का है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पड़ोसी गांव नगला जोधा के युवक ने उन्हें बैटरी बेचने के लिए दी थी। वह बैटरी बेचने जा रहे थे। इसके बाद पुलिस दबिश देकर नगला जोधा के युवक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने कस्बा तिराहे से एक ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को उठाया है। पकड़े गए युवकों से पुलिस को कुछ अन्य चोरियों की भी जानकारी हाथ लगी। इससे पुलिस चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा कर सकती है।
प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडेय ने बताया ई-रिक्शा बैटरी चोरी की जानकारी मिली है। पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
नवाबगंज कस्बे के बंजारा बस्ती निवासी भूरे खान अपना ई-रिक्शा दरवाजे पर खड़ा कर घर में सो गए। शनिवार रात चोरों ने उनके ई-रिक्शा से चार बैटरियां चोरी कर लीं। सुबह जानकारी हुई तो उन्होंने आसपास के लोगों को बताया। कुछ युवक बाइकों से इधर-उधर खोजबीन करने लगे। चौराहे पर एक युवक ई-रिक्शा पर बैटरी रखकर ले जा रहा था। ई-रिक्शे पर एक और युवक बैठा था। उन्हें टोकने पर दोनों ई-रिक्शा छोड़कर भागने लगे। युवाओं ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें एक युवक अलीगंज थाना क्षेत्र और दूसरा नवाबगंज के गांव हरदुआ का है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पड़ोसी गांव नगला जोधा के युवक ने उन्हें बैटरी बेचने के लिए दी थी। वह बैटरी बेचने जा रहे थे। इसके बाद पुलिस दबिश देकर नगला जोधा के युवक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने कस्बा तिराहे से एक ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को उठाया है। पकड़े गए युवकों से पुलिस को कुछ अन्य चोरियों की भी जानकारी हाथ लगी। इससे पुलिस चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा कर सकती है।
प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडेय ने बताया ई-रिक्शा बैटरी चोरी की जानकारी मिली है। पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।
