{"_id":"686c14c0e30fd016f10e2194","slug":"due-to-replacement-of-33-kva-line-155-villages-lost-electricity-for-12-hours-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-126520-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: 33 केवीए लाइन बदले जाने से 155 गांवों की बिजली 12 घंटे रही गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: 33 केवीए लाइन बदले जाने से 155 गांवों की बिजली 12 घंटे रही गुल
विज्ञापन

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर गांव हजियांपुर के पास नई 33 केवीए लाइन डाले जाने के चलते हजियांपुर व हुसैनपुर तराई उपकेंद्र 12 घंटे तक बंद रहे। इससे करीब 155 गांवों की आपूर्ति गुल रही। सायं करीब छह बजे लाइन डालकर दोनों उपकेंद्र चालू किए गए।
हजियांपुर उपकेंद्र से 80 व हुसैनपुर तराई उपकेंद्र से करीब 75 गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। सोमवार सुबह करीब छह बजे फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर गांव हजियांपुर के पास 33 केवीए की नई लाइन डाले जाने का कार्य शुरू किया गया। काम होने के कारण दोनों उपकेंद्र बंद कर दिए गए। इसके चलते हजियांपुर, नगला नान, उलियापुर, सुतहड़ी, असगरपुर, नगला कलार, अमलैया आशानंद, सदकापुर, हरसिंगपुर, कलुआपुर, शुकरुल्लापुर, मिल्किया व बैरमपुर समेत 155 गांवों की बत्ती गुल हो गई।
दोपहर तक लाइन न बदले जाने के चलते भीषण गर्मी में ग्रामीणों का बुरा हाल हो गया। ग्रामीण अधिकारियों को फोन कर बिजली चालू होने के लिए पूछते रहे। सायं करीब छह बजे लाइन बदलने के बाद दोनों उपकेंद्र चालू किए गए। जेई नईम अख्तर ने बताया कि नई 33 केवी लाइन डाले जाने के चलते हजियांपुर व हुसैनपुर तराई उपकेंद्र बंद रहे। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि फर्रुखाबाद-कायमगंज मुख्यमार्ग पर 33 केवी की नई लाइन डाली गई है। इससे ग्रामीणों को लाभ होगा।
विज्ञापन

Trending Videos
हजियांपुर उपकेंद्र से 80 व हुसैनपुर तराई उपकेंद्र से करीब 75 गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। सोमवार सुबह करीब छह बजे फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर गांव हजियांपुर के पास 33 केवीए की नई लाइन डाले जाने का कार्य शुरू किया गया। काम होने के कारण दोनों उपकेंद्र बंद कर दिए गए। इसके चलते हजियांपुर, नगला नान, उलियापुर, सुतहड़ी, असगरपुर, नगला कलार, अमलैया आशानंद, सदकापुर, हरसिंगपुर, कलुआपुर, शुकरुल्लापुर, मिल्किया व बैरमपुर समेत 155 गांवों की बत्ती गुल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर तक लाइन न बदले जाने के चलते भीषण गर्मी में ग्रामीणों का बुरा हाल हो गया। ग्रामीण अधिकारियों को फोन कर बिजली चालू होने के लिए पूछते रहे। सायं करीब छह बजे लाइन बदलने के बाद दोनों उपकेंद्र चालू किए गए। जेई नईम अख्तर ने बताया कि नई 33 केवी लाइन डाले जाने के चलते हजियांपुर व हुसैनपुर तराई उपकेंद्र बंद रहे। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि फर्रुखाबाद-कायमगंज मुख्यमार्ग पर 33 केवी की नई लाइन डाली गई है। इससे ग्रामीणों को लाभ होगा।