{"_id":"686c14fe901123a71e096af4","slug":"murder-report-filed-on-mothers-complaint-accused-sent-to-jail-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-106718-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: मां की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट, आरोपी भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: मां की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट, आरोपी भेजा जेल
विज्ञापन

फर्रुखाबाद। घर से लापता युवक की शराब के नशे में हत्या के मामले में मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर घटना की रात पहने कपड़े बरामद किए। आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
मऊदरवाजा थाने के गांव चौरसिया मझोला निवासी संजेश जाटव (20) की हत्या के मामले में मां की पुष्पा देवी की तहरीर पर गांव के ही दोस्त अजनेश उर्फ पोकी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। कहा कि पांच जुलाई की शाम अजनेश घर से संजेश को बुलाकर ले गया था। देर रात तक नहीं लौटा, तो उसके घर जाकर पूछा, मगर उसने जानकारी से इन्कार कर दिया। काफी तलाश करने पर संजेश का शव अनिल के खेत में बरामद हुआ। अजनेश ने उसकी मारपीट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने रात में ही अजनेश के घर दबिश दी। वहां से घटना की रात पहने कपड़ों को बरामद किया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले संजेश और उसके भाई अजीत ने विवाद हाेने पर उसे पीटा था। वह संजेश से बदला लेना चाहता था। अजीत बाहर गया, तो पांच जुलाई की रात संजेश को उसके घर से बुला लाया। शराब पिलाकर खिनमिनी और आसपास घूमता रहा। इसी दौरान संजेश से शराब के लिए रुपये मांगे। वह घर की ओर चला तो वह पीछे-पीछे गया। गाली-गलौज के बाद धक्का-मुक्की में उसका सिर पानी के हौद से टकरा गया। खड़ा हुआ तो दोबारा धक्का दिया तो दोबारा टकराकर शांत हो गया। मरा समझकर उसने खेत में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि आरोपी अजनेश को जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
मऊदरवाजा थाने के गांव चौरसिया मझोला निवासी संजेश जाटव (20) की हत्या के मामले में मां की पुष्पा देवी की तहरीर पर गांव के ही दोस्त अजनेश उर्फ पोकी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। कहा कि पांच जुलाई की शाम अजनेश घर से संजेश को बुलाकर ले गया था। देर रात तक नहीं लौटा, तो उसके घर जाकर पूछा, मगर उसने जानकारी से इन्कार कर दिया। काफी तलाश करने पर संजेश का शव अनिल के खेत में बरामद हुआ। अजनेश ने उसकी मारपीट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने रात में ही अजनेश के घर दबिश दी। वहां से घटना की रात पहने कपड़ों को बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले संजेश और उसके भाई अजीत ने विवाद हाेने पर उसे पीटा था। वह संजेश से बदला लेना चाहता था। अजीत बाहर गया, तो पांच जुलाई की रात संजेश को उसके घर से बुला लाया। शराब पिलाकर खिनमिनी और आसपास घूमता रहा। इसी दौरान संजेश से शराब के लिए रुपये मांगे। वह घर की ओर चला तो वह पीछे-पीछे गया। गाली-गलौज के बाद धक्का-मुक्की में उसका सिर पानी के हौद से टकरा गया। खड़ा हुआ तो दोबारा धक्का दिया तो दोबारा टकराकर शांत हो गया। मरा समझकर उसने खेत में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि आरोपी अजनेश को जेल भेज दिया गया है।