{"_id":"694ae51365b2fb3cee0de876","slug":"12-batteries-from-five-e-rickshaws-and-cash-worth-rs-1-lakh-stolen-from-a-house-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-146118-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: पांच ई-रिक्शा से 12 बैटरी और घर से एक लाख की नकदी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: पांच ई-रिक्शा से 12 बैटरी और घर से एक लाख की नकदी चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
थरियांव। घरों के बाहर खड़े पांच ई-रिक्शा से सोमवार रात चोरों ने 12 बैटरियां चुरा लीं। वहीं एक ई-रिक्शा संचालक के घर में घुसकर एक लाख नकद भी उठा ले गए। सुबह नींद खुलने पर चालकों के होश उड़ गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की।
चोरियां थानाक्षेत्र के असोथर रोड मार्ग पर की गई। थरियांव उपकेंद्र के पास रहने वाले आसिफ अहमद ने बताया कि दरवाजे पर रात को रिक्शा चार्जिंग में लगाकर सो गए थे। करीब रात तीन बजे नींद खुली। चोर ई-रिक्शा के पास खड़ा दिखा। शोर मचाने पर चोर भाग निकला। बताया कि ई-रिक्शा एक बैटरी गायब थी। बताया कि कमरे से एक लाख रुपये भी चोर उठा ले गए।
उधर, कस्बा निवासी दिलीप कुमार मौर्य के पास दो ई-रिक्शा हैं। दोनों घर के बाहर खड़े थे। सुबह उठकर देखा तो दोनों ई-रिक्शा से चार बैटरियां चोरी हो चुकी थीं। वहीं थरियांव गांव निवासी बलराम शिवहरे का ई-रिक्शा दरवाजे से 200 मीटर दूर चोर ले गए और चार बैटरियां चोरी कर रिक्शा छोड़ गए। इसी तरह थरियांव गांव के ही रामदास मौर्य के ई-रिक्शा से तीन बैटरी चोरी हुईं। पीड़ितों ने रात को ही डायल 112 में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के शिकायती पत्र मिले हैं। कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार जांच कर रहे हैं। कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चोरियां थानाक्षेत्र के असोथर रोड मार्ग पर की गई। थरियांव उपकेंद्र के पास रहने वाले आसिफ अहमद ने बताया कि दरवाजे पर रात को रिक्शा चार्जिंग में लगाकर सो गए थे। करीब रात तीन बजे नींद खुली। चोर ई-रिक्शा के पास खड़ा दिखा। शोर मचाने पर चोर भाग निकला। बताया कि ई-रिक्शा एक बैटरी गायब थी। बताया कि कमरे से एक लाख रुपये भी चोर उठा ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, कस्बा निवासी दिलीप कुमार मौर्य के पास दो ई-रिक्शा हैं। दोनों घर के बाहर खड़े थे। सुबह उठकर देखा तो दोनों ई-रिक्शा से चार बैटरियां चोरी हो चुकी थीं। वहीं थरियांव गांव निवासी बलराम शिवहरे का ई-रिक्शा दरवाजे से 200 मीटर दूर चोर ले गए और चार बैटरियां चोरी कर रिक्शा छोड़ गए। इसी तरह थरियांव गांव के ही रामदास मौर्य के ई-रिक्शा से तीन बैटरी चोरी हुईं। पीड़ितों ने रात को ही डायल 112 में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के शिकायती पत्र मिले हैं। कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार जांच कर रहे हैं। कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
