{"_id":"6930906b6363df92f2016d47","slug":"30-objections-received-for-the-examination-center-today-is-the-last-chance-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-144957-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: परीक्षा केंद्र के लिए आईं 30 आपत्तियां, आज अंतिम मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: परीक्षा केंद्र के लिए आईं 30 आपत्तियां, आज अंतिम मौका
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्रों की अनंतिम सूची पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस सूची को लेकर अब तक 30 आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है।
विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस सूची में 14 राजकीय, 54 एडेड और 41 निजी स्कूलों को अनंतिम रूप से परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अब तक छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य और प्रबंधकों की ओर से 30 ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं। परिषद ने स्पष्ट किया है कि आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम मौका है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वह किसी भी त्रुटि या गलती को समय रहते ऑनलाइन दर्ज कराएं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य परीक्षा केंद्रों के चयन में पारदर्शिता बनाए रखना और परीक्षार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करना है।
Trending Videos
विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस सूची में 14 राजकीय, 54 एडेड और 41 निजी स्कूलों को अनंतिम रूप से परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अब तक छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य और प्रबंधकों की ओर से 30 ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं। परिषद ने स्पष्ट किया है कि आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम मौका है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वह किसी भी त्रुटि या गलती को समय रहते ऑनलाइन दर्ज कराएं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य परीक्षा केंद्रों के चयन में पारदर्शिता बनाए रखना और परीक्षार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करना है।