{"_id":"697662aff1bc2cb950084872","slug":"a-student-was-raped-on-the-pretext-of-marriage-and-a-video-was-made-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148195-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म कर वीडियो बनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म कर वीडियो बनाया
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा को शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की धमकी देकर पीड़िता से चार लाख रुपये के गहने हड़प लिए। विरोध पर छात्रा और परिजन को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की है।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के हौलियापुर धनकामई गांव निवासी रोहित पुत्री को 10 माह पूर्व प्रेमजाल में फंसाकर मोबाइल पर बातचीत करने लगा। कुछ दिन बाद बेटी के प्रेम प्रसंग का पता लगा।
उन्होंने युवक से बातचीत की। उसने सजातीय होना बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। इस दौरान पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया साथ ही कई फोटो भी खींच लिए।
रोहित ने पिता की बीमारी का झांसा देकर रुपये की मांग की। इस पर पुत्री ने 30 हजार रुपये और चार लाख कीमत के जेवर उसे दे दिए। इसके साथ वह पुत्री के सारे शैक्षिक और अन्य दस्तावेज ले गया।
जानकारी पर 20 जनवरी को रोहित से जेवर और रुपये वापस मांगे। उसने जेवर देने से इन्कार कर गाली गलौज की। साथ ही पुत्री की अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के हौलियापुर धनकामई गांव निवासी रोहित पुत्री को 10 माह पूर्व प्रेमजाल में फंसाकर मोबाइल पर बातचीत करने लगा। कुछ दिन बाद बेटी के प्रेम प्रसंग का पता लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने युवक से बातचीत की। उसने सजातीय होना बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। इस दौरान पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया साथ ही कई फोटो भी खींच लिए।
रोहित ने पिता की बीमारी का झांसा देकर रुपये की मांग की। इस पर पुत्री ने 30 हजार रुपये और चार लाख कीमत के जेवर उसे दे दिए। इसके साथ वह पुत्री के सारे शैक्षिक और अन्य दस्तावेज ले गया।
जानकारी पर 20 जनवरी को रोहित से जेवर और रुपये वापस मांगे। उसने जेवर देने से इन्कार कर गाली गलौज की। साथ ही पुत्री की अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
