{"_id":"696fd86e6edc81d99702d682","slug":"a-young-man-was-murdered-with-a-chopper-for-opposing-a-love-affair-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147912-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: प्रेम-प्रसंग के विरोध में युवक की चापड़ से हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: प्रेम-प्रसंग के विरोध में युवक की चापड़ से हत्या
विज्ञापन
फोटो 31-आरोपी बबलू पटेल का घर। संवाद
विज्ञापन
अल्लीपुर (फतेहपुर)। अंतरजातीय प्रेम-प्रसंग के विरोध में इटावा जिले के युवक की चापड़ से सोमवार रात हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को गांव किनारे फेंक दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार सुबह फॉरेंसिक टीम संग माैके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया लेकिन शाम तक परिजनों के न आने पर पोस्टमार्टम नहीं हो सका। हत्यारों ने युवक के चेहरे व गले में पांच से छह ताबड़तोड़ हमले किए हैं। मामले में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इटावा जिले के चौबिया थानांतर्गत टकपुरा गांव निवासी सौरभ यादव (30) रविवार को मलवां थाने के हरसिंहपुर गांव पहुंचा था। सुबह ग्रामीणों ने सरायं शहजादा गांव के किनारे हरसिंहपुर मार्ग पर साैरभ का शव देखा। करीब नौ बजे पीआरवी और इसके बाद सीओ सिटी गौरव शर्मा व फॉरेंसिक टीम पहुंची। युवक के एक हाथ में एसकेवाई (सौरभ कुमार यादव) और दूसरे हाथ में पारूल गुदा है। जांच में पुलिस को पता चला कि युवक को दो दिन से गांव के आसपास घूमते देखा गया था। वह हरसिंहपुर गांव के बबलू पटेल के यहां आया था।
पूछताछ के दौरान बबलू पटेल ने पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल बकेवर थानांतर्गत रतनपुर गांव में है। वह काफी समय से ससुराल में परिवार के साथ रहता है। करीब 10 माह पहले वह चौडगरा औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करता था। करीब छह माह पहले रोजगार के सिलसिले में इटावा परिवार समेत चला गया था जहां उसकी सौरभ यादव से मुलाकात हुई थी। इस बीच साैरभ घर आने-जाने लगा था। घर में साली पारुल से सौरभ का प्रेम प्रसंग हो गया था। अंतरजातीय होने की वजह से सौरभ का परिवार ने विरोध किया था। वह करीब एक माह पहले ससुराल लौट आया तो यहां भी सौरभ आने लगा। 15 दिन पहले वह अपने गांव हरसिंहपुर से पत्नी रिंकी व साली पारुल को लेकर वह ससुराल आ गया था।
बबलू ने बताया कि सौरभ यादव रविवार को घर पहुंचा था। इस पर उसने ससुर अभिमन्यु सिंह को जानकारी दी। ससुर ने साैरभ को समझाकर बाइक से सोमवार को इटावा जाने के लिए उसे हाईवे तक छोड़ था। इसके बाद सौरभ रात में हरसिंहपुर लौट आया था। पुलिस ने बबलू से पूछताछ के बाद अभिमन्यु पटेल समेत कई को हिरासत में लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सौरभ के परेशान करने पर बबलू और उसके परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंका है। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों संग आलाकत्ल बरामद किया है। एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के विरोध में हत्या की गई है। पूरे मामले का बुधवार को खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
इटावा जिले के चौबिया थानांतर्गत टकपुरा गांव निवासी सौरभ यादव (30) रविवार को मलवां थाने के हरसिंहपुर गांव पहुंचा था। सुबह ग्रामीणों ने सरायं शहजादा गांव के किनारे हरसिंहपुर मार्ग पर साैरभ का शव देखा। करीब नौ बजे पीआरवी और इसके बाद सीओ सिटी गौरव शर्मा व फॉरेंसिक टीम पहुंची। युवक के एक हाथ में एसकेवाई (सौरभ कुमार यादव) और दूसरे हाथ में पारूल गुदा है। जांच में पुलिस को पता चला कि युवक को दो दिन से गांव के आसपास घूमते देखा गया था। वह हरसिंहपुर गांव के बबलू पटेल के यहां आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ के दौरान बबलू पटेल ने पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल बकेवर थानांतर्गत रतनपुर गांव में है। वह काफी समय से ससुराल में परिवार के साथ रहता है। करीब 10 माह पहले वह चौडगरा औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करता था। करीब छह माह पहले रोजगार के सिलसिले में इटावा परिवार समेत चला गया था जहां उसकी सौरभ यादव से मुलाकात हुई थी। इस बीच साैरभ घर आने-जाने लगा था। घर में साली पारुल से सौरभ का प्रेम प्रसंग हो गया था। अंतरजातीय होने की वजह से सौरभ का परिवार ने विरोध किया था। वह करीब एक माह पहले ससुराल लौट आया तो यहां भी सौरभ आने लगा। 15 दिन पहले वह अपने गांव हरसिंहपुर से पत्नी रिंकी व साली पारुल को लेकर वह ससुराल आ गया था।
बबलू ने बताया कि सौरभ यादव रविवार को घर पहुंचा था। इस पर उसने ससुर अभिमन्यु सिंह को जानकारी दी। ससुर ने साैरभ को समझाकर बाइक से सोमवार को इटावा जाने के लिए उसे हाईवे तक छोड़ था। इसके बाद सौरभ रात में हरसिंहपुर लौट आया था। पुलिस ने बबलू से पूछताछ के बाद अभिमन्यु पटेल समेत कई को हिरासत में लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सौरभ के परेशान करने पर बबलू और उसके परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंका है। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों संग आलाकत्ल बरामद किया है। एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के विरोध में हत्या की गई है। पूरे मामले का बुधवार को खुलासा किया जाएगा।

फोटो 31-आरोपी बबलू पटेल का घर। संवाद
