{"_id":"69752580693a2ab4840b727a","slug":"after-second-marriage-gave-triple-talaq-to-the-first-wife-fir-against-eight-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148135-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: दूसरी शादी कर पहली को दिया तीन तलाक, आठ पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: दूसरी शादी कर पहली को दिया तीन तलाक, आठ पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद दूसरी साथी कर ली। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत आठ ससुरालियों के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर नजबद्दीन शाह बाबा रोड निवासी खुशबू ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 13 अप्रैल 2019 को गुजरात जिले के चिखली थाना क्षेत्र के खुंडी नवसान खूड़ी गांव निवासी रमजू शेख के पुत्र अल्ताफ के साथ हुआ था। शादी बाद ससुरालीजन दहेज में पांच लाख की मांग करने लगे।
विरोध पर पति अल्ताफ, सास रजिया, ससुर रमजू शेख, जेठ सरफराज शेख, जेठानी फरहाना, ननंद निशा, हिना बहनोई सूफियान व छोटी ननद हिना प्रताड़ित करने लगे। वर्ष 2021 में गर्भवती होने पर घर से निकाल दिया। मायके में सात अक्तूबर 2021 को पुत्र ताहा हुआ।
करीब पांच माह बाद ससुराल पहुंची। यहां ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर 23 मई 2023 को पीटकर घर से निकाल दिया। इससे वह मायके आ गई। 22 दिसंबर को पति ने मायके आकर कहा कि उसने दूसरी शादी कर ली है और तीन बार तलाक बोल चला गया।
मामले की कोतवाली में शिकायत की। सुनवाई नहीं होने पर एसपी से मिली। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर नजबद्दीन शाह बाबा रोड निवासी खुशबू ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 13 अप्रैल 2019 को गुजरात जिले के चिखली थाना क्षेत्र के खुंडी नवसान खूड़ी गांव निवासी रमजू शेख के पुत्र अल्ताफ के साथ हुआ था। शादी बाद ससुरालीजन दहेज में पांच लाख की मांग करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध पर पति अल्ताफ, सास रजिया, ससुर रमजू शेख, जेठ सरफराज शेख, जेठानी फरहाना, ननंद निशा, हिना बहनोई सूफियान व छोटी ननद हिना प्रताड़ित करने लगे। वर्ष 2021 में गर्भवती होने पर घर से निकाल दिया। मायके में सात अक्तूबर 2021 को पुत्र ताहा हुआ।
करीब पांच माह बाद ससुराल पहुंची। यहां ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर 23 मई 2023 को पीटकर घर से निकाल दिया। इससे वह मायके आ गई। 22 दिसंबर को पति ने मायके आकर कहा कि उसने दूसरी शादी कर ली है और तीन बार तलाक बोल चला गया।
मामले की कोतवाली में शिकायत की। सुनवाई नहीं होने पर एसपी से मिली। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
