{"_id":"68c4572440a1b401ea072925","slug":"an-innocent-child-slipped-while-playing-and-fell-into-a-pond-and-died-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1264677-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: खेलते समय पैर फिसलने से तालाब में गिरा मासूम, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: खेलते समय पैर फिसलने से तालाब में गिरा मासूम, मौत
विज्ञापन

फाइल फोटो-29-अयांश। स्रोत परिजन
विज्ञापन
खखरेरू। थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गांव में खेलते समय शुक्रवार शाम तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
लोहारपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का चार साल का पुत्र आयांश रक्षपालपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल में एलकेजी का छात्र था। वह प्रतिदिन रिक्शा से रक्षपालपुर पढ़ने जाता था। पिता ने बताया कि रक्षपालपुर में बुआ के घर शादी की वजह से छुट्टी के बाद बेटा वहीं चला जाता था।
कोचिंग पढ़ने के बाद रिक्शे से स्कूल से छुट्टी के बाद बुआ के घर पहुंचा। यहां बच्चों के साथ खेलते-खेलते तालाब किनारे पहुंचा। पैर फिसलने से बच्चा तालाब में डूब गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तालाब से बच्चे को बाहर निकाला और उसे सीएचसी ले गए।
डाॅक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
लोहारपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का चार साल का पुत्र आयांश रक्षपालपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल में एलकेजी का छात्र था। वह प्रतिदिन रिक्शा से रक्षपालपुर पढ़ने जाता था। पिता ने बताया कि रक्षपालपुर में बुआ के घर शादी की वजह से छुट्टी के बाद बेटा वहीं चला जाता था।
कोचिंग पढ़ने के बाद रिक्शे से स्कूल से छुट्टी के बाद बुआ के घर पहुंचा। यहां बच्चों के साथ खेलते-खेलते तालाब किनारे पहुंचा। पैर फिसलने से बच्चा तालाब में डूब गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तालाब से बच्चे को बाहर निकाला और उसे सीएचसी ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डाॅक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना आने पर कार्रवाई की जाएगी।