{"_id":"697525eec5265a563901e428","slug":"ashish-held-the-legs-of-the-etawah-youth-during-his-murder-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148119-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: इटावा के युवक की हत्या के दौरान आशीष ने जकड़ रखे थे पैर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: इटावा के युवक की हत्या के दौरान आशीष ने जकड़ रखे थे पैर
विज्ञापन
फोटो-10-पुलिस के हत्थे चढ़ा आशीष पटेल उर्फ अंकुश उर्फ लाले। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
फतेहपुर। अंतरजातीय प्रेम-प्रसंग के विरोध में इटावा के सौरभ यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने वांछित तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी पर हत्या के दौरान सौरभ के पैर जकड़ने (पकड़ने) का आरोप है। मामले में चौथा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के टकपुरा गांव निवासी सौरभ यादव का बकेवर थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती उस समय अपने बहनोई बबलू पटेल के घर मलवां थाना क्षेत्र के बेनी हरसिंहपुर गांव में रह रही थी। 18 जनवरी को सौरभ उससे मिलने बेनी हरसिंहपुर पहुंचा था।
प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने सौरभ की हत्या कर दी। 19 जनवरी की रात उसका शव सरायं शहजादा गांव के पास फेंक दिया। अगले दिन ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवती के पिता अभिमन्यु, बहनोई बबलू पटेल और सहयोगी संजय पटेल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया था। इसी मामले में वांछित बेनी हरसिंहपुर निवासी आशीष पटेल उर्फ अंकुश उर्फ लाले को शनिवार सुबह चखेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने वारदात के समय गला दबाने के समय सौरभ के पैर पकड़े थे।
हत्या में राधानगर थाना क्षेत्र के परशुराम निवासी राजेंद्र पटेल उर्फ देवी अब पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपियों ने पहले गला दबाकर हत्या की और पहचान मिटाने के लिए सौरभ के चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए थे। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
रेलवे ट्रैक पर शव फेंकने की थी योजना
आरोपी आशीष ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इटावा के सौरभ यादव की हत्या के बाद आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की योजना बनाई थी। सभी लोग शव लेकर जा रहे थे। रास्ते में वन विभाग की कोठी बनी है। कोठी में मौजूद चौकीदार ने आहट पर टाॅर्च जलाई थी। रोशनी देखकर वह लोग रास्ते में शव को छोड़कर भाग निकले थे।
Trending Videos
इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के टकपुरा गांव निवासी सौरभ यादव का बकेवर थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती उस समय अपने बहनोई बबलू पटेल के घर मलवां थाना क्षेत्र के बेनी हरसिंहपुर गांव में रह रही थी। 18 जनवरी को सौरभ उससे मिलने बेनी हरसिंहपुर पहुंचा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने सौरभ की हत्या कर दी। 19 जनवरी की रात उसका शव सरायं शहजादा गांव के पास फेंक दिया। अगले दिन ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवती के पिता अभिमन्यु, बहनोई बबलू पटेल और सहयोगी संजय पटेल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया था। इसी मामले में वांछित बेनी हरसिंहपुर निवासी आशीष पटेल उर्फ अंकुश उर्फ लाले को शनिवार सुबह चखेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने वारदात के समय गला दबाने के समय सौरभ के पैर पकड़े थे।
हत्या में राधानगर थाना क्षेत्र के परशुराम निवासी राजेंद्र पटेल उर्फ देवी अब पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपियों ने पहले गला दबाकर हत्या की और पहचान मिटाने के लिए सौरभ के चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए थे। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
रेलवे ट्रैक पर शव फेंकने की थी योजना
आरोपी आशीष ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इटावा के सौरभ यादव की हत्या के बाद आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की योजना बनाई थी। सभी लोग शव लेकर जा रहे थे। रास्ते में वन विभाग की कोठी बनी है। कोठी में मौजूद चौकीदार ने आहट पर टाॅर्च जलाई थी। रोशनी देखकर वह लोग रास्ते में शव को छोड़कर भाग निकले थे।

फोटो-10-पुलिस के हत्थे चढ़ा आशीष पटेल उर्फ अंकुश उर्फ लाले। स्रोत पुलिस
