सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Fatehpur News ›   Daily traffic jam from Patel Nagar intersection to ITI Road, pedestrians and students are troubled

Fatehpur News: पटेलनगर चौराहे से आईटीआई रोड तक रोज जाम, राहगीर और छात्र परेशान

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
Daily traffic jam from Patel Nagar intersection to ITI Road, pedestrians and students are troubled
फोटो-17-पटेलनगर चौराहे पर आईटीआई रोड में लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। शहर के पटेलनगर चौराहे पर आईटीआई रोड में जाम की समस्या लगातार गंभीर बनी हुई है। दिन में कई बार यहां जाम लगना आम बात हो गई है। स्कूलों की छुट्टी के समय स्थिति और बिगड़ जाती है। इससे आम लोगों के साथ-साथ छात्रों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
Trending Videos

पटेलनगर चौराहे से आईटीआई की बाउंड्री तक लगभग हर घंटे जाम की स्थिति बन जाती है। शाम के समय स्कूली बसों के निकलने पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इससे बच्चों को घर पहुंचने में देरी होती है। सोमवार शाम करीब साढ़े तीन बजे जाम में चार स्कूली बसें फंसी रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय लोगों का कहना है कि चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस जाम की स्थिति में मूकदर्शक बनी रहती है। जाम का प्रमुख कारण आईटीआई रोड पर रेस्टोरेंट के सामने फुटपाथ और सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहन हैं। लोग वाहन खड़े कर नाश्ता करने चले जाते हैं। इससे आमने-सामने से आने वाले वाहन निकल नहीं पाते और रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। ई-रिक्शा भी जल्द निकलने के चक्कर में आड़ा-तिरछा खड़े होकर समस्या को और बढ़ा देते हैं।
यातायात प्रभारी लालजी सविता ने बताया कि प्रयागराज में माघ मेले के कारण वर्तमान में उनकी ड्यूटी नेशनल हाईवे पर लगी है। हाईवे की ड्यूटी समाप्त होने के बाद आईटीआई रोड पर फुटपाथ पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे जाम की समस्या से राहत मिल सके।

जाम का असर पड़ रहा व्यापार पर
पटेलनगर निवासी राहुल का कहना है कि आईटीआई रोड पर जाम की गंभीर समस्या है। जाम लगने से यहां सबसे अधिक प्रभावित दुकानदार हो रहे हैं। जाम के कारण ग्राहक यहां नहीं रुकते हैं। वह आगे निकलकर दूसरी दुकानों में खरीदारी करते हैं।

पटेलनगर निवासी मो. इस्माइल का कहना है कि चौराहे पर हर समय यातायात पुलिस की ड्यूटी रहती है लेकिन यह कुर्सी में बैठकर गपशप करते हैं। उन्हें जाम लगने की चिंता नहीं है। अगर फुटपाथ पर वाहन न खड़ा होने दें तो जाम की समस्या नहीं पैदा होगी।

फोटो-17-पटेलनगर चौराहे पर आईटीआई रोड में लगा जाम। संवाद

फोटो-17-पटेलनगर चौराहे पर आईटीआई रोड में लगा जाम। संवाद

फोटो-17-पटेलनगर चौराहे पर आईटीआई रोड में लगा जाम। संवाद

फोटो-17-पटेलनगर चौराहे पर आईटीआई रोड में लगा जाम। संवाद

फोटो-17-पटेलनगर चौराहे पर आईटीआई रोड में लगा जाम। संवाद

फोटो-17-पटेलनगर चौराहे पर आईटीआई रोड में लगा जाम। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed