{"_id":"696e7f0b661477b3b70bb699","slug":"eagle-breaks-hive-bees-attack-students-16-injured-fatehpur-news-c-217-1-brp1009-147791-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बाज ने तोड़ा छत्ता, छात्रों पर टूट पड़ीं मधुमक्खियां, 16 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बाज ने तोड़ा छत्ता, छात्रों पर टूट पड़ीं मधुमक्खियां, 16 घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
हुसैनगंज (फतेहपुर)। कस्बे के मदर टेरेसा पब्लिक इंटर कॉलेज में सोमवार को इंटरवल के दौरान मधुमक्खियों के छत्ते पर बाज ने चोंच मार दी। इससे छत्ता टूट गया और मधुमक्खियों ने स्कूल परिसर में खेल रहे छात्रों पर हमला कर दिया। इसमें 16 छात्र घायल हो गए। इन सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
विद्यालय के छात्रों ने बताया कि इंटरवल में कुछ साथी धूप में खड़े थे और कुछ खेल रहे थे। इसी दौरान पास स्थित बहुगुणा इंटर कॉलेज के मैदान में बरगद के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर बाज ने हमला कर दिया। छत्ता क्षतिग्रस्त होने से मधुमक्खियों का झुंड उड़कर मदर टेरेसा पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंच गया और मैदान में मौजूद छात्रों पर टूट पड़ा।
विद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को सीएचसी हुसैनगंज भेजा गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. हिमांशु अग्रवाल के अनुसार मधुमक्खियों के डंक से घायल सभी छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर है।
Trending Videos
विद्यालय के छात्रों ने बताया कि इंटरवल में कुछ साथी धूप में खड़े थे और कुछ खेल रहे थे। इसी दौरान पास स्थित बहुगुणा इंटर कॉलेज के मैदान में बरगद के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर बाज ने हमला कर दिया। छत्ता क्षतिग्रस्त होने से मधुमक्खियों का झुंड उड़कर मदर टेरेसा पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंच गया और मैदान में मौजूद छात्रों पर टूट पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को सीएचसी हुसैनगंज भेजा गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. हिमांशु अग्रवाल के अनुसार मधुमक्खियों के डंक से घायल सभी छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर है।
