{"_id":"697281042d72fa4ac60c2c94","slug":"education-chaupal-will-be-organised-in-133-nyaya-panchayats-on-january-24-fatehpur-news-c-217-1-srv1001-147989-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: 133 न्याय पंचायतों में 24 जनवरी को सजेगी शिक्षा चौपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: 133 न्याय पंचायतों में 24 जनवरी को सजेगी शिक्षा चौपाल
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से हासिल करने और जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 24 जनवरी को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिले की 133 न्याय पंचायतों में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए प्रति न्याय पंचायत 10 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है।
यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षा चौपाल का उद्देश्य शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और जनसमुदाय के बीच संवाद को मजबूत कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके माध्यम से अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समितियों और शिक्षकों को निपुण भारत मिशन से जोड़ते हुए बच्चों की बुनियादी दक्षताओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षा चौपाल में बाल वाटिका के प्रभावी संचालन, बच्चों के नामांकन व नियमित उपस्थिति तथा शिक्षा के दीर्घकालिक महत्व पर चर्चा की जाएगी।
साथ ही विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई शिक्षण सामग्री, गणित किट, क्रियाशील पुस्तकालय, खेल सामग्री और स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, दीक्षा, खान अकादमी व टीचर्स एप जैसे डिजिटल संसाधनों की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, नामांकन व उपस्थिति में सुधार करने वाले विद्यालयों और मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षा चौपाल का उद्देश्य शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और जनसमुदाय के बीच संवाद को मजबूत कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके माध्यम से अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समितियों और शिक्षकों को निपुण भारत मिशन से जोड़ते हुए बच्चों की बुनियादी दक्षताओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षा चौपाल में बाल वाटिका के प्रभावी संचालन, बच्चों के नामांकन व नियमित उपस्थिति तथा शिक्षा के दीर्घकालिक महत्व पर चर्चा की जाएगी।
साथ ही विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई शिक्षण सामग्री, गणित किट, क्रियाशील पुस्तकालय, खेल सामग्री और स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, दीक्षा, खान अकादमी व टीचर्स एप जैसे डिजिटल संसाधनों की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, नामांकन व उपस्थिति में सुधार करने वाले विद्यालयों और मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
