{"_id":"696be1b5b8353564f50faff8","slug":"family-members-were-held-hostage-and-beaten-on-suspicion-of-kidnapping-a-teenager-leading-to-the-death-of-an-elderly-man-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147686-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: किशोरी को अगवा करने के शक में परिजन को बंधक बनाकर पीटा, बुजुर्ग की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: किशोरी को अगवा करने के शक में परिजन को बंधक बनाकर पीटा, बुजुर्ग की मौत
विज्ञापन
फाइल फोटो-36-गंगासागर। स्रोत परिजन
विज्ञापन
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के अगवा होने के शक में बृहस्पतिवार को एक परिवार को बंधक बनाकर पीटने की बात सामने आई है। पिटाई के बाद एक बुजुर्ग की शुक्रवार शाम मौत हो गई। पुलिस ने मामले में प्रधान के भतीजों समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
गांव की 16 वर्षीय किशोरी बुधवार रात घर से लापता हो गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच किशोरी को अगवा करने के शक में प्रधान के भतीजे घनश्याम मिश्रा ने पड़ोसी हीरालाल रैदास के पुत्र अभिषेक और राकेश के पुत्र आकाश रैदास को घर बुलाकर बंधक बनाकर पीटा। जानकारी मिलने पर अभिषेक की मां विद्या देवी, ताऊ गंगासागर (60) और बहनें संध्या व वंदना बीच-बचाव के लिए पहुंचीं।
आरोप है कि घनश्याम, टिर्रा, लालजी मिश्रा और लालजी की पत्नी ने विद्या, गंगासागर, संध्या और वंदना पर लाठी, डंडों और ईंट-पत्थर से हमला किया। इससे चारों घायल हो गए। सभी को गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने गंगासागर का प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधान के भतीजों के खिलाफ एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लापता किशोरी दूसरे दिन घर लौट आई है। इसकी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Trending Videos
गांव की 16 वर्षीय किशोरी बुधवार रात घर से लापता हो गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच किशोरी को अगवा करने के शक में प्रधान के भतीजे घनश्याम मिश्रा ने पड़ोसी हीरालाल रैदास के पुत्र अभिषेक और राकेश के पुत्र आकाश रैदास को घर बुलाकर बंधक बनाकर पीटा। जानकारी मिलने पर अभिषेक की मां विद्या देवी, ताऊ गंगासागर (60) और बहनें संध्या व वंदना बीच-बचाव के लिए पहुंचीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि घनश्याम, टिर्रा, लालजी मिश्रा और लालजी की पत्नी ने विद्या, गंगासागर, संध्या और वंदना पर लाठी, डंडों और ईंट-पत्थर से हमला किया। इससे चारों घायल हो गए। सभी को गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने गंगासागर का प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधान के भतीजों के खिलाफ एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लापता किशोरी दूसरे दिन घर लौट आई है। इसकी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

फाइल फोटो-36-गंगासागर। स्रोत परिजन
