UP: पड़ोसी के घर पर कब्जा कर बना दी मस्जिद, लाउडस्पीकर लगाकर होने लगी नमाज; अयूब की शिकायत पर हो गई कार्रवाई
विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि मुख्तार पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके बावजूद वह मुतवल्ली कैसे बना, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने बाहरी फंडिंग की भी आशंका जताई।
विस्तार
यूपी के फतेहपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पड़ोसी के आवासीय मकान पर कब्जा कर उसे मस्जिद का रूप देकर नमाज पढ़ाने का आरोप लगा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर गांव में यह मामला तब उजागर हुआ, जब मकान मालिक अयूब हसन ने एसपी से शिकायत की।
मकान के अंदर वजूखाना तक बना लिया
अयूब हसन का आरोप है कि उनके पड़ोसी मुख्तार हुसैन ने उनके मकान नंबर पर मस्जिद बताकर बिजली कनेक्शन करा लिया और धीरे-धीरे मकान पर कब्जा करने की कोशिश की। मकान के भीतर वजूखाना बनाया गया और लाउडस्पीकर लगाकर नियमित रूप से नमाज पढ़ी जाने लगी, जबकि न तो यह इमारत वक्फ बोर्ड में पंजीकृत थी और न ही किसी तरह की प्रशासनिक अनुमति ली गई थी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए मस्जिद से लाउडस्पीकर हटवा दिए। साथ ही मुतवल्ली को चेतावनी दी गई कि बिना वैधानिक अनुमति के नमाज न पढ़ाई जाए।
पुलिस बोली- ये संपत्ति का विवाद
हालांकि मुख्तार हुसैन ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। वहीं कोतवाल तारकेश्वर राय ने स्पष्ट किया कि दोनों पक्षों के बीच संपत्ति को लेकर करीब 20 साल पुराना न्यायालयीन विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि आवासीय मकान को मस्जिद में तब्दील करना गलत है। फिलहाल लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं और दूसरे पक्ष ने स्वयं नमाज पढ़ने और पढ़ाने से इनकार किया है। आगे सभी वैधानिक अनुमति लेने के बाद ही कोई धार्मिक गतिविधि की जा सकेगी।
