{"_id":"6973c4545d6c31851e058a17","slug":"farmer-dies-after-being-hit-by-a-speeding-vehicle-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-148062-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से किसान की मौत
विज्ञापन
फाइल फोटो-09-रमाकांत। स्रोत परिजन
विज्ञापन
अमौली। थाना चांदपुर के सरहन बुजुर्ग के मजरे छेद्दू का डेरा में बृहस्पतिवार देर रात किसान को वाहन ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
क्षेत्र के छेद्दू का डेरा निवासी घायल किसान रमाकांत (50) खेतों में पानी लगाने गए थे। पानी लगाने के बाद खेत के किनारे फुटपाथ पर आग ताप रहे थे। तभी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
तभी रूरा डेयरी में दूध देकर लौट रहे भगलापुर निवासी जगदीश ने घरवालों को सूचना दी। परिजन ने घायल रमाकांत को सीएचसी पहुंचाया। यहां से डाॅक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में साढ़ के पास किसान की मौत हो गई।
परिजन शव घर ले आए। शुक्रवार सुबह नौ बजे पुलिस को सूचना दिया। चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने भाई उमाकांत ने तहरीर दी है। सुबह ग्रामीणों ने एक पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
क्षेत्र के छेद्दू का डेरा निवासी घायल किसान रमाकांत (50) खेतों में पानी लगाने गए थे। पानी लगाने के बाद खेत के किनारे फुटपाथ पर आग ताप रहे थे। तभी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी रूरा डेयरी में दूध देकर लौट रहे भगलापुर निवासी जगदीश ने घरवालों को सूचना दी। परिजन ने घायल रमाकांत को सीएचसी पहुंचाया। यहां से डाॅक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में साढ़ के पास किसान की मौत हो गई।
परिजन शव घर ले आए। शुक्रवार सुबह नौ बजे पुलिस को सूचना दिया। चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने भाई उमाकांत ने तहरीर दी है। सुबह ग्रामीणों ने एक पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।

फाइल फोटो-09-रमाकांत। स्रोत परिजन
