{"_id":"691ccb6cb9d317215204ff07","slug":"goods-worth-rs-10-lakh-including-cash-stolen-from-the-houses-of-two-farmers-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144147-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: दो किसानों के घरों से नकदी समेत 10 लाख का सामान चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: दो किसानों के घरों से नकदी समेत 10 लाख का सामान चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
बकेवर। थानाक्षेत्र के पधारा गांव में सोमवार की रात चोरों ने दो किसानों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने नकदी समेत करीब 10 लाख का माल पार कर दिया। वारदात का पता परिजनों को मंगलवार सुबह हुआ। पुलिस वारदातों की जांच में जुटी है।
पधारा गांव में नहर किनारे मकान बनाकर करण पटेल परिवार समेत रहते हैं। करण ने बताया कि वह पत्नी सलोनी, बच्चे शरद, आकृति के साथ पहली मंजिल पर कमरे में सोए थे। नीचे कमरे में मां बदामा देवी सोई थीं। पत्नी सलोनी ने बताया कि करीब रात 12:30 बजे बेटी के जागने पर दूध लेने उठी थीं। एक ही कमरे में ही फ्रिज और अलमारी रखी है। इस समय तक सबकुछ ठीक था।
चोरी रात करीब एक से तीन बजे के बीच हुई। बगल की दीवार के सहारे चोर घर की पहली मंजिल पर आए और अलमारी के अंदर रखी चाभी से लॉकर खोला। चोर सोने का हार, माला, मंगलसूत्र, अंगूठी, एक जोड़ी ब्रजबाली, बाला, झुमकी, जंजीर और चांदी की सात जोड़ी तोड़िया, तीन जोड़ी बड़ी तोड़िया, कमरबंद ले गए हैं। करीब सात लाख रुपये कीमत के जेवर चोरी हुए हैं।
दूसरी चोरी गांव के राजेश साहू के घर में हुई। राजेश ने बताया कि वह घर के बाहर बरामदे में और बेटी छाया कमरे में सोयी थी। पत्नी सरोज देवी मायके में भाई के तिलक में गई थी। साले का तिलक 19 नवंबर को है। राजेश ने बताया कि घर में धान बेचने से मिले 40 हजार रुपये रखे थे। चोर छत पर चढ़कर सीढि़यों के दरवाजे की कुंडी ईंट से तोड़कर घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से 40 हजार रुपये नकद, सोने का माला, बाला, झाला, टाॅप्स, झुमकी, अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी तोड़िया ले गए। करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई है। थानाध्यक्ष सुमितदेव पांडेय ने बताया कि वारदातों की जांच की गई है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पधारा गांव में नहर किनारे मकान बनाकर करण पटेल परिवार समेत रहते हैं। करण ने बताया कि वह पत्नी सलोनी, बच्चे शरद, आकृति के साथ पहली मंजिल पर कमरे में सोए थे। नीचे कमरे में मां बदामा देवी सोई थीं। पत्नी सलोनी ने बताया कि करीब रात 12:30 बजे बेटी के जागने पर दूध लेने उठी थीं। एक ही कमरे में ही फ्रिज और अलमारी रखी है। इस समय तक सबकुछ ठीक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरी रात करीब एक से तीन बजे के बीच हुई। बगल की दीवार के सहारे चोर घर की पहली मंजिल पर आए और अलमारी के अंदर रखी चाभी से लॉकर खोला। चोर सोने का हार, माला, मंगलसूत्र, अंगूठी, एक जोड़ी ब्रजबाली, बाला, झुमकी, जंजीर और चांदी की सात जोड़ी तोड़िया, तीन जोड़ी बड़ी तोड़िया, कमरबंद ले गए हैं। करीब सात लाख रुपये कीमत के जेवर चोरी हुए हैं।
दूसरी चोरी गांव के राजेश साहू के घर में हुई। राजेश ने बताया कि वह घर के बाहर बरामदे में और बेटी छाया कमरे में सोयी थी। पत्नी सरोज देवी मायके में भाई के तिलक में गई थी। साले का तिलक 19 नवंबर को है। राजेश ने बताया कि घर में धान बेचने से मिले 40 हजार रुपये रखे थे। चोर छत पर चढ़कर सीढि़यों के दरवाजे की कुंडी ईंट से तोड़कर घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से 40 हजार रुपये नकद, सोने का माला, बाला, झाला, टाॅप्स, झुमकी, अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी तोड़िया ले गए। करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई है। थानाध्यक्ष सुमितदेव पांडेय ने बताया कि वारदातों की जांच की गई है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।