{"_id":"691ccc087d64d2a4ec05968a","slug":"humanity-family-provided-assistance-of-rs-307-lakh-to-the-family-of-the-deceased-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-144188-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: मानवता परिवार ने मृतक के परिजन को साैंपी 3.07 लाख की सहायता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: मानवता परिवार ने मृतक के परिजन को साैंपी 3.07 लाख की सहायता
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। रानी कॉलोनी निवासी सीताराम साहू की मृत्यु के बाद मानवता परिवार की ओर से मृतक के पुत्र को तीन लाख सात हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह आर्थिक सहायता परिवार के 1450 सदस्यों की ओर से दीपक साहू के बैंक खाते में हस्तांतरित की। इस दौरान सदस्यों ने शोकसभा भी की।
सीताराम साहू 50 वर्ष की उम्र में तांबेश्वर मंदिर के पास ठेले पर भेलपुरी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिवार में मां, पत्नी सुनीता, पुत्र दीपक और पुत्री नेहा हैं। हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने करीब पांच माह पूर्व मानवता परिवार की सदस्यता ग्रहण की थी। मानवता परिवार के संस्थापक हिमांशु कुमार ने बताया कि संगठन के नियमों के अनुसार नब्बे दिनों से अधिक सदस्यता वाले व्यक्ति की मृत्यु पर प्रत्येक सदस्य कम से कम 200 रुपये नॉमिनी के खाते में भेजता है। दुर्घटना की स्थिति में इलाज के लिए एक लाख रुपये तक, गंभीर दुर्घटना या गंभीर बीमारी में 10 लाख रुपये तक का सहयोग प्रदान किया जाता है।
साथ ही दुर्घटना में घायल राजेश कुमार को 26 हजार, सुनील अग्रहरि को 36 हजार और प्रेम कुमार को 80 हजार रुपये का सहयोग किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी विनोद चक्रवर्ती, मंडल प्रभारी अभिलाष कुमार, संरक्षक शिव पटेल, नगर ब्लॉक प्रभारी-अभिषेक गुप्ता, विनय गुप्ता, रामकिशन, जसवंत कुमार, रजत अग्रहरि, नितिन कुमार पटेल, मोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सीताराम साहू 50 वर्ष की उम्र में तांबेश्वर मंदिर के पास ठेले पर भेलपुरी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिवार में मां, पत्नी सुनीता, पुत्र दीपक और पुत्री नेहा हैं। हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने करीब पांच माह पूर्व मानवता परिवार की सदस्यता ग्रहण की थी। मानवता परिवार के संस्थापक हिमांशु कुमार ने बताया कि संगठन के नियमों के अनुसार नब्बे दिनों से अधिक सदस्यता वाले व्यक्ति की मृत्यु पर प्रत्येक सदस्य कम से कम 200 रुपये नॉमिनी के खाते में भेजता है। दुर्घटना की स्थिति में इलाज के लिए एक लाख रुपये तक, गंभीर दुर्घटना या गंभीर बीमारी में 10 लाख रुपये तक का सहयोग प्रदान किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही दुर्घटना में घायल राजेश कुमार को 26 हजार, सुनील अग्रहरि को 36 हजार और प्रेम कुमार को 80 हजार रुपये का सहयोग किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी विनोद चक्रवर्ती, मंडल प्रभारी अभिलाष कुमार, संरक्षक शिव पटेल, नगर ब्लॉक प्रभारी-अभिषेक गुप्ता, विनय गुप्ता, रामकिशन, जसवंत कुमार, रजत अग्रहरि, नितिन कुमार पटेल, मोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।