{"_id":"691ccbd30a61f237810f0dfd","slug":"married-woman-who-consumed-poison-stopped-breathing-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144187-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: जहर खाने वाली विवाहिता की सांसें थमीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: जहर खाने वाली विवाहिता की सांसें थमीं
विज्ञापन
विज्ञापन
जहानाबाद। थानाक्षेत्र के कलाना गांव में जहर खाने वाली विवाहिता की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हमीरपुर जिला के बिंवार थानाक्षेत्र के बिंवार निवासी शिवानी (26) की शादी 27 नवंबर 2023 को कलाना निवासी विकास के साथ हुई थी। विकास ने बताया कि करीब 25 दिन पहले घरेलू विवाद को लेकर वह पत्नी के साथ अलग रहने लगा था। इसके बाद आपसी विवाद पर पत्नी ने जहर खा लिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया था लेकिन हालत गंभीर होने पर कानपुर ले गए थे। सुधार होने पर 15 नवंबर को घर ले आए थे। मंगलवार को फिर शिवानी की अचानक हालत बिगड़ गई। उसे लेकर सीएचसी गए जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
भाई इंद्रजीत ने बताया कि बहन शिवानी को ससुराली बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर जहर खिलाकर बहन को मारा गया है। महिला का एक आठ माह का बेटा है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
हमीरपुर जिला के बिंवार थानाक्षेत्र के बिंवार निवासी शिवानी (26) की शादी 27 नवंबर 2023 को कलाना निवासी विकास के साथ हुई थी। विकास ने बताया कि करीब 25 दिन पहले घरेलू विवाद को लेकर वह पत्नी के साथ अलग रहने लगा था। इसके बाद आपसी विवाद पर पत्नी ने जहर खा लिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया था लेकिन हालत गंभीर होने पर कानपुर ले गए थे। सुधार होने पर 15 नवंबर को घर ले आए थे। मंगलवार को फिर शिवानी की अचानक हालत बिगड़ गई। उसे लेकर सीएचसी गए जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई इंद्रजीत ने बताया कि बहन शिवानी को ससुराली बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर जहर खिलाकर बहन को मारा गया है। महिला का एक आठ माह का बेटा है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।