{"_id":"6963ed6aade09c56a204a4b0","slug":"hunk-xi-defeated-sri-balaji-strikers-by-two-runs-to-win-the-champions-trophy-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-147246-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: हंक इलेवन ने श्रीबालाजी स्ट्राइकर को दो रन से हराकर जीती चैंपियन ट्रॉफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: हंक इलेवन ने श्रीबालाजी स्ट्राइकर को दो रन से हराकर जीती चैंपियन ट्रॉफी
विज्ञापन
फोटो-35-ट्राफी के साथ जश्न मनाते विजेता खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
अमौली। बुढ़वा में रीजनल प्रीमियर क्रिकेट लीग के अंतिम दिन रोमांचक फाइनल मुकाबले में हंक इलेवन भलिगवां ने श्रीबालाजी स्ट्राइकर लखनऊ को केवल दो रन से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। मैच का निर्णय अंतिम ओवर में हुआ। इससे खेल प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर था।
फाइनल मैच का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हंक इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर नहीं खेल सकी और 14.1 ओवर में 85 रन ही बना पाई। टीम का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।
85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीबालाजी स्ट्राइकर की शुरुआत बेहद कमजोर रही। छह ओवरों में केवल 12 रन पर पांच विकेट गिरने से टीम पर दबाव बढ़ गया और मैच एकतरफा लगने लगा। हालांकि जावेद और अक्षत ने 46 रनों की शानदार साझेदारी कर मुकाबला रोमांचक बना दिया।
18वें ओवर में लगातार दो विकेट गिरने से टीम फिर दबाव में आ गई। अंतिम दो गेंदों में जीत के लिए आवश्यक दो रन बनाने के प्रयास में शॉट कैच आउट हो गया और टीम दो रनों से हार गई।
विजेता टीम के कप्तान डब्बू पंडित को ट्रॉफी के साथ 71,000 रुपये नकद दिए गए। उपविजेता के कप्तान बाबी पंडित को ट्रॉफी और 51,000 रुपये नकद प्रदान किए गए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश को और मैन ऑफ द फील्डर का सम्मान अक्षत को मिला। इसके अलावा, अच्छे बैट्समैन का सम्मान मनीष चौहान को दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षक एवं विधायक लवकुश मिश्रा, अलका सिंह, आबिद हसन, बृजेश वर्मा, जयंती वर्मा, सर्वेश तिवारी, राजकुमार वर्मा, राजेश उत्तम, मोनू मिश्रा, हसन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
फाइनल मैच का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हंक इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर नहीं खेल सकी और 14.1 ओवर में 85 रन ही बना पाई। टीम का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीबालाजी स्ट्राइकर की शुरुआत बेहद कमजोर रही। छह ओवरों में केवल 12 रन पर पांच विकेट गिरने से टीम पर दबाव बढ़ गया और मैच एकतरफा लगने लगा। हालांकि जावेद और अक्षत ने 46 रनों की शानदार साझेदारी कर मुकाबला रोमांचक बना दिया।
18वें ओवर में लगातार दो विकेट गिरने से टीम फिर दबाव में आ गई। अंतिम दो गेंदों में जीत के लिए आवश्यक दो रन बनाने के प्रयास में शॉट कैच आउट हो गया और टीम दो रनों से हार गई।
विजेता टीम के कप्तान डब्बू पंडित को ट्रॉफी के साथ 71,000 रुपये नकद दिए गए। उपविजेता के कप्तान बाबी पंडित को ट्रॉफी और 51,000 रुपये नकद प्रदान किए गए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश को और मैन ऑफ द फील्डर का सम्मान अक्षत को मिला। इसके अलावा, अच्छे बैट्समैन का सम्मान मनीष चौहान को दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षक एवं विधायक लवकुश मिश्रा, अलका सिंह, आबिद हसन, बृजेश वर्मा, जयंती वर्मा, सर्वेश तिवारी, राजकुमार वर्मा, राजेश उत्तम, मोनू मिश्रा, हसन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फोटो-35-ट्राफी के साथ जश्न मनाते विजेता खिलाड़ी। संवाद