{"_id":"696e7f31defdbd775302921a","slug":"husband-from-mumbai-gave-triple-talaq-to-his-wife-over-phone-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147785-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: मुंबई से पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: मुंबई से पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति ने मुंबई से फोन कर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र की नई बस्ती निवासी अंसार अहमद की पुत्री साबरीन बानो का निकाह 20 मई 2021 को प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के गंभीरपुर निवासी अहसन शेख से हुआ था। साबरीन ने बताया कि दहेज में घरेलू सामान, जेवर और एक कार दी गई थी लेकिन कार उसके पिता के नाम पर होने से पति और ससुराल पक्ष नाराज रहते थे।
आरोप है कि पति अहसन शेख, ससुर मकसूद अहमद, ननद नहरीन व आफरीन और देवर रुस्तम उसे ताने देकर प्रताड़ित करते थे। 27 मार्च 2023 को शहर के एक नर्सिंग होम में पुत्री के जन्म के दौरान भी ससुरालियों ने उसकी देखभाल नहीं की। कुछ दिन बाद विदाई कराकर उसे मुंबई ले जाया गया। यहां तलाक लेने का दबाव बनाया गया।
पीड़िता का कहना है कि नई कार की मांग को लेकर मारपीट की। इसकी सूचना मायके वालों को दी गई। इसके बाद भाई मोहम्मद कादिर 14 नवंबर को उसे मुंबई से घर ले आया। आरोप है कि 14 जनवरी को पति ने फोन कर कार की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दे दिया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि रविवार को पति समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र की नई बस्ती निवासी अंसार अहमद की पुत्री साबरीन बानो का निकाह 20 मई 2021 को प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के गंभीरपुर निवासी अहसन शेख से हुआ था। साबरीन ने बताया कि दहेज में घरेलू सामान, जेवर और एक कार दी गई थी लेकिन कार उसके पिता के नाम पर होने से पति और ससुराल पक्ष नाराज रहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि पति अहसन शेख, ससुर मकसूद अहमद, ननद नहरीन व आफरीन और देवर रुस्तम उसे ताने देकर प्रताड़ित करते थे। 27 मार्च 2023 को शहर के एक नर्सिंग होम में पुत्री के जन्म के दौरान भी ससुरालियों ने उसकी देखभाल नहीं की। कुछ दिन बाद विदाई कराकर उसे मुंबई ले जाया गया। यहां तलाक लेने का दबाव बनाया गया।
पीड़िता का कहना है कि नई कार की मांग को लेकर मारपीट की। इसकी सूचना मायके वालों को दी गई। इसके बाद भाई मोहम्मद कादिर 14 नवंबर को उसे मुंबई से घर ले आया। आरोप है कि 14 जनवरी को पति ने फोन कर कार की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दे दिया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि रविवार को पति समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
