{"_id":"697662cd99e00949110b03aa","slug":"in-laws-threw-daughter-in-law-out-of-the-house-police-made-her-enter-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148200-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: ससुरालियों ने बहू को घर से निकाला, पुलिस ने कराया प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: ससुरालियों ने बहू को घर से निकाला, पुलिस ने कराया प्रवेश
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर कूरा गांव में ससुरालियों ने बहू को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसे घर में प्रवेश दिलाया। साथ ही पति समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पीड़िता रंजना उर्फ उर्मिला ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी छह फरवरी 2023 को सोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराली दहेज के रूप में मायके की भूमि का बैनामा कराने का दबाव डालने लगे।
भूमि का बैनामा नहीं करने पर उन्होंने कार और दो लाख रुपये की मांग की। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो पति सोनू, ससुर देशराज, सास अनारकली, ननंद शालू, मनीषा और नंदोई विकास ने बहू को पीटकर घर से निकाल दिया।
महिला ने बताया कि पुलिस के जाने के बाद दोबारा रात 10 बजे उसे लाठी-डंडों से पीटा गया। दूसरी बार भी पुलिस के पहुंचने पर ससुरालियों को भागना पड़ा। घटना के बाद महिला ने इलाज कराया और शनिवार को कोतवाली में ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कोतवाल आरके पटेल ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है।
Trending Videos
पीड़िता रंजना उर्फ उर्मिला ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी छह फरवरी 2023 को सोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराली दहेज के रूप में मायके की भूमि का बैनामा कराने का दबाव डालने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भूमि का बैनामा नहीं करने पर उन्होंने कार और दो लाख रुपये की मांग की। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो पति सोनू, ससुर देशराज, सास अनारकली, ननंद शालू, मनीषा और नंदोई विकास ने बहू को पीटकर घर से निकाल दिया।
महिला ने बताया कि पुलिस के जाने के बाद दोबारा रात 10 बजे उसे लाठी-डंडों से पीटा गया। दूसरी बार भी पुलिस के पहुंचने पर ससुरालियों को भागना पड़ा। घटना के बाद महिला ने इलाज कराया और शनिवार को कोतवाली में ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कोतवाल आरके पटेल ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है।
