{"_id":"6973c67f37ed3321180bb5fb","slug":"infant-dies-after-falling-into-tube-well-tank-brother-in-law-accused-of-murder-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-148091-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: नलकूप के टैंक में गिरे मासूम की मौत, जेठ पर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: नलकूप के टैंक में गिरे मासूम की मौत, जेठ पर हत्या का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
किशनपुर। थाना क्षेत्र के बरहा गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम की नलकूप के टैंक में गिरने से मौत हो गई। काफी देर तक बच्चा घर नहीं आया तो परिजन ने खोजबीन शुरू की। बच्चे का शव नलकूप के टैंक में पड़ा मिला। मासूम की मां ने जेठ पर हत्या का आरोप लगाया है।
बरहा गांव निवासी आसिफ अली का बेटा आयन उर्फ सद्दाम (3) बृहस्पतिवार को घर के बाहर बच्चों के साथ खेल था। खेलते-खेलते बच्चा घर से कुछ दूर लगे नलकूप के टैंक में गिर गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई।
देर शाम तक जब आयन घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने तलाश शुरू की। रात आठ बजे बच्चे को टैंक से निकालकर परिजन कुल्ली चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। यहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना बाद मां शहनाजबानो ने जेठ जाफर अली पर मासूम की हत्या कराने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
बरहा गांव निवासी आसिफ अली का बेटा आयन उर्फ सद्दाम (3) बृहस्पतिवार को घर के बाहर बच्चों के साथ खेल था। खेलते-खेलते बच्चा घर से कुछ दूर लगे नलकूप के टैंक में गिर गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
देर शाम तक जब आयन घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने तलाश शुरू की। रात आठ बजे बच्चे को टैंक से निकालकर परिजन कुल्ली चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। यहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना बाद मां शहनाजबानो ने जेठ जाफर अली पर मासूम की हत्या कराने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
