{"_id":"6972815195a764dbe108ae15","slug":"kallu-gym-khaga-won-two-matches-hardo-won-one-match-fatehpur-news-c-217-1-srv1001-148034-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: कल्लू जिम खागा ने दो, हरदो ने एक मैच में दर्ज की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: कल्लू जिम खागा ने दो, हरदो ने एक मैच में दर्ज की जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
विजयीपुर। जगतपुर गांव स्थित खेल मैदान पर जेपीएल सीजन-थ्री का आयोजन चल रहा है। बृहस्पतिवार को टूर्नामेंट के तीन मैच खेले गए। इनमें कल्लू जिम खागा की टीम ने दो और हरदो की टीम ने एक मैच में जीत हासिल की।
पहला मैच कल्लू जिम खागा और एकारी टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कल्लू जिम खागा ने 12 ओवर में 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकारी टीम 80 रनों पर ऑल आउट हो गई।
दूसरे मैच में रानीपुर बहेरा और हरदो आमने-सामने थे। रानीपुर बहेरा की टीम ने 116 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदो की टीम ने आठ ओवर में मैच जीत लिया।
तीसरा मैच कल्लू जिम खागा और सिलमी के बीच खेला गया। सिलमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए। कल्लू जिम खागा ने 116 रनों का लक्ष्य अंतिम ओवर की दूसरी गेंद में पूरा कर मैच जीत लिया। इस दौरान मयंक सिंह, अनूप सिंह, ओझा सिंह, रविराज सिंह, संजय सिंह, राजू सिंह और पंकज सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मैच कल्लू जिम खागा और एकारी टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कल्लू जिम खागा ने 12 ओवर में 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकारी टीम 80 रनों पर ऑल आउट हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मैच में रानीपुर बहेरा और हरदो आमने-सामने थे। रानीपुर बहेरा की टीम ने 116 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदो की टीम ने आठ ओवर में मैच जीत लिया।
तीसरा मैच कल्लू जिम खागा और सिलमी के बीच खेला गया। सिलमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए। कल्लू जिम खागा ने 116 रनों का लक्ष्य अंतिम ओवर की दूसरी गेंद में पूरा कर मैच जीत लिया। इस दौरान मयंक सिंह, अनूप सिंह, ओझा सिंह, रविराज सिंह, संजय सिंह, राजू सिंह और पंकज सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
