{"_id":"69275d58549b8e1c940f155b","slug":"khaga-mla-sports-competition-will-start-from-3rd-and-in-hussainganj-from-4th-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-144574-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: खागा विधायक खेल स्पर्धा तीन से और हुसैनगंज में चार से होगी प्रारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: खागा विधायक खेल स्पर्धा तीन से और हुसैनगंज में चार से होगी प्रारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। विधानसभा स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन खागा और हुसैनगंज में किया जाएगा। खागा में यह प्रतियोगिता तीन दिसंबर से, हुसैनगंज में चार दिसंबर से प्रारंभ होगी। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने निर्देश जारी किए हैं।
एसडीएम खागा अभिनीति कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में पुरुष और महिला के लिए एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, जूडो, बैडमिंटन, फुटबॉल और भारोत्तोलन सहित कम से कम पांच खेलों का आयोजन होगा।
विधानसभा क्षेत्र खागा के खिलाड़ी, इच्छुक विद्यालय के छात्र और ग्रामीण अंचलों के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। खागा की प्रतियोगिता तीन और चार दिसंबर को निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुरसडी में आयोजित होगी। हुसैनगंज की प्रतियोगिता चार और पांच दिसंबर को सेमरामानापुर खेल मैदान हथगाम में होगी।
प्रतिभागियों के लिए विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। आधार कार्ड की फोटोकॉपी व फोटो क्षेत्रीय युवा कल्याण व विकास खंड को जमा कराना आवश्यक है।
Trending Videos
एसडीएम खागा अभिनीति कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में पुरुष और महिला के लिए एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, जूडो, बैडमिंटन, फुटबॉल और भारोत्तोलन सहित कम से कम पांच खेलों का आयोजन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधानसभा क्षेत्र खागा के खिलाड़ी, इच्छुक विद्यालय के छात्र और ग्रामीण अंचलों के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। खागा की प्रतियोगिता तीन और चार दिसंबर को निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुरसडी में आयोजित होगी। हुसैनगंज की प्रतियोगिता चार और पांच दिसंबर को सेमरामानापुर खेल मैदान हथगाम में होगी।
प्रतिभागियों के लिए विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। आधार कार्ड की फोटोकॉपी व फोटो क्षेत्रीय युवा कल्याण व विकास खंड को जमा कराना आवश्यक है।