{"_id":"69727fdd31c763963c02f88f","slug":"lawyers-blocked-the-road-and-raised-slogans-against-the-police-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148004-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: वकीलों ने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: वकीलों ने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हंगामा
विज्ञापन
फोटो-17-पटेल नगर में जेसीबी रोकवा जाम लगाए वकील। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। जमींदार और वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मान सिंह (68) की हत्या के बाद वकीलों का सड़क पर बृहस्पतिवार को गुस्सा फूट पड़ा। न्यायिक कार्य से विरत होकर कलक्ट्रेट और दीवानी परिसर के बीच मार्ग पर दरी बिछाकर धरना दिया। पुलिस से भी कई बार झड़प हुई। पटेल नगर चौराहे पर जेसीबी खड़ी कराकर सभी रास्तों को जाम कर एसपी को हटाने की मांग की। डीएम और एसपी के आश्वासन पर करीब चार घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद वकील शांत हुए।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलेट चौराहे निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मान सिंह बुधवार को बॉर कौंसिल चुनाव में मतदान करने भी गए थे। इसके बाद शाम घर से शाम करीब चार बजे तांबेश्वर नगर निवासी करीबी मुंशी अंकित मिश्रा के साथ कार से जेल रोड स्थित अपने बाग गए थे। अचानक लापता होने की खबर परिजन बाग में खोजबीन के लिए पहुंचे थे।
परिजन को सरसों के खेत पर करीब शाम पांच बजे उनका शव पड़ा मिला। गले से रक्तस्राव हो रहा था। इस पर परिजन का कहना है कि जयराज की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने पत्नी शहनाज के आरोप पर अंकित मिश्रा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है।
इस मामले में आक्रोशित वकीलों ने बृहस्पतिवार सुबह कलक्ट्रेट और दीवानी परिसर के बीच जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी की। अधिवक्ताओं ने हत्यारोपियों को पकड़े जाने की मांग की। एएसपी महेंद्र पाल सिंह, एडीएम अविनाश त्रिपाठी, सीओ सिटी गौरव शर्मा अधिवक्ताओं से बातचीत करने पहुंचे। अधिवक्ताओं ने डीएम और एसपी को बुलाने की मांग रखी। अधिकारियों से बातचीत के लिए इन्कार कर दिया।
इसी बीच काफी संख्या में अधिवक्ता पटेल नगर चौराहा पहुंचे। यहां पाइपलाइन निर्माण कार्य में लगी में चार जेसीबी चौराहे के चारों ओर खड़ी करा दी। इससे पूरा यातायात ठप हो गया। जाम लगने की खबर पर डीएम और एसपी पहुंचे।
एसपी अनूप सिंह ने अधिवक्ताओं को आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी दी। घटना के कई बिंदुओं पर जांच किए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वकील शांत हुए। इस दौरान सुबह 10 बजे दोपहर एक बजे तक कचहरी और आसपास इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
प्रर्दशन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे, महामंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष अभिलाष त्रिवेदी, सुशील मिश्रा, आशीष गौड़, पुत्तन मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा समेत सौ से अधिक अधिवक्ता शामिल रहे।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलेट चौराहे निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मान सिंह बुधवार को बॉर कौंसिल चुनाव में मतदान करने भी गए थे। इसके बाद शाम घर से शाम करीब चार बजे तांबेश्वर नगर निवासी करीबी मुंशी अंकित मिश्रा के साथ कार से जेल रोड स्थित अपने बाग गए थे। अचानक लापता होने की खबर परिजन बाग में खोजबीन के लिए पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन को सरसों के खेत पर करीब शाम पांच बजे उनका शव पड़ा मिला। गले से रक्तस्राव हो रहा था। इस पर परिजन का कहना है कि जयराज की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने पत्नी शहनाज के आरोप पर अंकित मिश्रा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है।
इस मामले में आक्रोशित वकीलों ने बृहस्पतिवार सुबह कलक्ट्रेट और दीवानी परिसर के बीच जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी की। अधिवक्ताओं ने हत्यारोपियों को पकड़े जाने की मांग की। एएसपी महेंद्र पाल सिंह, एडीएम अविनाश त्रिपाठी, सीओ सिटी गौरव शर्मा अधिवक्ताओं से बातचीत करने पहुंचे। अधिवक्ताओं ने डीएम और एसपी को बुलाने की मांग रखी। अधिकारियों से बातचीत के लिए इन्कार कर दिया।
इसी बीच काफी संख्या में अधिवक्ता पटेल नगर चौराहा पहुंचे। यहां पाइपलाइन निर्माण कार्य में लगी में चार जेसीबी चौराहे के चारों ओर खड़ी करा दी। इससे पूरा यातायात ठप हो गया। जाम लगने की खबर पर डीएम और एसपी पहुंचे।
एसपी अनूप सिंह ने अधिवक्ताओं को आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी दी। घटना के कई बिंदुओं पर जांच किए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वकील शांत हुए। इस दौरान सुबह 10 बजे दोपहर एक बजे तक कचहरी और आसपास इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
प्रर्दशन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे, महामंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष अभिलाष त्रिवेदी, सुशील मिश्रा, आशीष गौड़, पुत्तन मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा समेत सौ से अधिक अधिवक्ता शामिल रहे।

फोटो-17-पटेल नगर में जेसीबी रोकवा जाम लगाए वकील। संवाद

फोटो-17-पटेल नगर में जेसीबी रोकवा जाम लगाए वकील। संवाद
