{"_id":"68cd4329134c9b58bd021465","slug":"noc-denied-after-agreement-four-accused-of-fraud-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1271473-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: एग्रीमेंट के बाद एनओसी से इन्कार, चार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: एग्रीमेंट के बाद एनओसी से इन्कार, चार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट
विज्ञापन

विज्ञापन
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र में कोल्ड स्टोर निर्माण के लिए किराये पर ली गई भूमि को लेकर विवाद हो गया। एग्रीमेंट के बावजूद भूस्वामी ने एनओसी देने से इन्कार कर दिया। संचालक ने चार लोगों पर चार लाख रुपये हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि पांच मई 2023 को मलवां क्षेत्र के बरौरा गांव निवासी विनोद, प्रमोद, उनकी मां ज्ञानमती और रामराज से तीन बीघे जमीन 11 साल के लिए 2.5 लाख सालाना किराये पर ली थी। एग्रीमेंट के तहत रामराज के खाते में 1.60 लाख और विनोद-रामराज को 2.40 लाख नकद दिए गए।
भूमि को समतल करने और मिट्टी भराई में अशोक ने करीब 26 लाख खर्च किए। लेकिन एनओसी मांगने पर भूस्वामी टालते रहे। आठ फरवरी को गांव पहुंचने पर सभी ने 11 साल का किराया एकमुश्त मांगते हुए एनओसी देने से मना कर दिया। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष राजकिशोर ने बताया कि अशोक की तहरीर पर बृहस्पतिवार को चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और गाली गलौज की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि पांच मई 2023 को मलवां क्षेत्र के बरौरा गांव निवासी विनोद, प्रमोद, उनकी मां ज्ञानमती और रामराज से तीन बीघे जमीन 11 साल के लिए 2.5 लाख सालाना किराये पर ली थी। एग्रीमेंट के तहत रामराज के खाते में 1.60 लाख और विनोद-रामराज को 2.40 लाख नकद दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भूमि को समतल करने और मिट्टी भराई में अशोक ने करीब 26 लाख खर्च किए। लेकिन एनओसी मांगने पर भूस्वामी टालते रहे। आठ फरवरी को गांव पहुंचने पर सभी ने 11 साल का किराया एकमुश्त मांगते हुए एनओसी देने से मना कर दिया। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष राजकिशोर ने बताया कि अशोक की तहरीर पर बृहस्पतिवार को चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और गाली गलौज की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।