{"_id":"6973c642a31b8815c709e5c7","slug":"on-vasant-panchami-50000-devotees-took-a-holy-dip-in-the-sangam-city-during-the-brahma-muhurta-fatehpur-news-c-217-1-fth1015-148075-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: वसंत पंचमी पर संगम नगरी में 50 हजार श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में लगाई डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: वसंत पंचमी पर संगम नगरी में 50 हजार श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में लगाई डुबकी
विज्ञापन
फोटो-18-कार्यशाला से रोडवेज बसों में सवार होते यात्री। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। माघ मेला में वसंत पंचमी पर संगम नगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जिले समेत आसपास के 50 हजार श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के बाद वसंत पंचमी पर संगम स्नान का विशेष महत्व माना जाता है।
परिवहन निगम की 94 रोडवेज बसों में 20 हजार श्रद्धालु और रेलवे की सात मेला स्पेशल ट्रेनों में 30 हजार श्रद्धालुओं ने सफर किया। रेलवे की 36 से अधिक ट्रेनों ने 76 से अधिक फेरे लगाकर संगम नगरी की यात्रा को आसान बनाया।
रेलवे स्टेशन प्रबंधक जयनाथ यादव और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बृहस्पतिवार दोपहर से ही रेलवे स्टेशन पर नजर आई। करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने टिकट लेकर यात्रा शुरू की। एटीवीएम मशीनों से भी श्रद्धालुओं को टिकट उपलब्ध कराए गए। इससे परेशानी नहीं हुई।
परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि 94 रोडवेज बसों के माध्यम से माघ मेले के दौरान संचालन किया गया। इसमें 14 शटल सेवा बसें भी शामिल थीं।
नकद के साथ ऑनलाइन किराया दे रहे श्रद्धालु
एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि रोडवेज बसों में प्रयागराज का सफर करने वाले श्रद्धालुओं ने नकद के साथ ही ऑनलाइन भी किराया दिया। रोडवेज बस के अंदर मौजूद 50 यात्रियों में कम से कम 10 यात्री ऑनलाइन किराया दे रहे हैं।
Trending Videos
परिवहन निगम की 94 रोडवेज बसों में 20 हजार श्रद्धालु और रेलवे की सात मेला स्पेशल ट्रेनों में 30 हजार श्रद्धालुओं ने सफर किया। रेलवे की 36 से अधिक ट्रेनों ने 76 से अधिक फेरे लगाकर संगम नगरी की यात्रा को आसान बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन प्रबंधक जयनाथ यादव और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बृहस्पतिवार दोपहर से ही रेलवे स्टेशन पर नजर आई। करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने टिकट लेकर यात्रा शुरू की। एटीवीएम मशीनों से भी श्रद्धालुओं को टिकट उपलब्ध कराए गए। इससे परेशानी नहीं हुई।
परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि 94 रोडवेज बसों के माध्यम से माघ मेले के दौरान संचालन किया गया। इसमें 14 शटल सेवा बसें भी शामिल थीं।
नकद के साथ ऑनलाइन किराया दे रहे श्रद्धालु
एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि रोडवेज बसों में प्रयागराज का सफर करने वाले श्रद्धालुओं ने नकद के साथ ही ऑनलाइन भी किराया दिया। रोडवेज बस के अंदर मौजूद 50 यात्रियों में कम से कम 10 यात्री ऑनलाइन किराया दे रहे हैं।

फोटो-18-कार्यशाला से रोडवेज बसों में सवार होते यात्री। संवाद
