{"_id":"696d32b3b6e5804afd0ed5ae","slug":"one-train-cancelled-and-several-others-delayed-due-to-fog-fatehpur-news-c-217-1-srv1001-147744-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: कोहरे के कारण एक ट्रेन रद्द, कई ट्रेनें देर से पहुंचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: कोहरे के कारण एक ट्रेन रद्द, कई ट्रेनें देर से पहुंचीं
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। कोहरे का असर रेल यातायात पर रविवार को भी दिखा। ट्रेनों के लेट और रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ना।
जिले में भले ही सुबह शाम कभी कोहरा तो कभी मौसम साफ बना हुआ है। इसके बावजूद अन्य स्थानों पर पड़ रहे कोहरे के कारण रविवार को 15483 सिक्किम महानंदा रद्द रही। 12428 रीवा एक्सप्रेस निर्धारित समय से 4:27 घंटे लेट पहुंची।
इसी प्रकार 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 4:33 घंटे, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4:30 घंटे, 14164 संगम एक्सप्रेस 1:10 घंटे, 20434 जम्मू मेल 3:42 घंटे और 15004 चौरी-चौरा एक्सप्रेस 2:56 घंटे देरी से पहुंची। ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त कर दूसरी ट्रेनों से सामान्य यात्रा की।
महिला की मौत, ठंड लगने की आशंका
बिंदकी कस्बे के मोहल्ला मीरखपुर निवासी मौजी लाल की पत्नी विष्णु दुलारी (50) की रविवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन महिला को सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजन ने ठंड से मौत की आशंका जताई है। महिला की पुत्री की फरवरी माह में शादी तय है।
Trending Videos
जिले में भले ही सुबह शाम कभी कोहरा तो कभी मौसम साफ बना हुआ है। इसके बावजूद अन्य स्थानों पर पड़ रहे कोहरे के कारण रविवार को 15483 सिक्किम महानंदा रद्द रही। 12428 रीवा एक्सप्रेस निर्धारित समय से 4:27 घंटे लेट पहुंची।
इसी प्रकार 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 4:33 घंटे, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4:30 घंटे, 14164 संगम एक्सप्रेस 1:10 घंटे, 20434 जम्मू मेल 3:42 घंटे और 15004 चौरी-चौरा एक्सप्रेस 2:56 घंटे देरी से पहुंची। ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त कर दूसरी ट्रेनों से सामान्य यात्रा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला की मौत, ठंड लगने की आशंका
बिंदकी कस्बे के मोहल्ला मीरखपुर निवासी मौजी लाल की पत्नी विष्णु दुलारी (50) की रविवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन महिला को सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजन ने ठंड से मौत की आशंका जताई है। महिला की पुत्री की फरवरी माह में शादी तय है।
