{"_id":"68c4578bf5d9a613080fcadc","slug":"operation-of-roadways-buses-affected-due-to-drain-construction-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-140668-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: नाला निर्माण से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: नाला निर्माण से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित
विज्ञापन

फोटो-26-रोडवेज बस स्टॉप के सामने खुदा नाला। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। शहर के ज्वालागंज इलाके में नाले के निर्माण कार्य के चलते रोडवेज बसों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। कानपुर और प्रयागराज रूट की लगभग 60 बसें अब मुख्य बस स्टॉप के बजाय रोडवेज वर्कशॉप से संचालित की जा रही हैं, जो मुख्य अड्डे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।
मुख्य मार्ग पर नाले की खुदाई कार्य प्रगति पर है। इसके चलते बस स्टॉप से गुजरने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए रोडवेज विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था लागू की है।
यात्रियों को सूचित किया गया है कि फिलहाल कानपुर और प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी बसें वर्कशॉप परिसर से रवाना होंगी। एआरएम एसपी सिंह ने जानकारी दी कि नाले का कार्य दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद संचालन फिर से पूर्ववत स्थल से शुरू कर दिया जाएगा।
इस अस्थायी परिवर्तन पर कुछ ने असुविधा की शिकायत की, वहीं कई लोगों ने इसे जरूरी विकास कार्य बताते हुए समर्थन भी जताया। अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और आश्वस्त किया है कि सामान्य स्थिति जल्द बहाल होगी।

Trending Videos
मुख्य मार्ग पर नाले की खुदाई कार्य प्रगति पर है। इसके चलते बस स्टॉप से गुजरने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए रोडवेज विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था लागू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों को सूचित किया गया है कि फिलहाल कानपुर और प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी बसें वर्कशॉप परिसर से रवाना होंगी। एआरएम एसपी सिंह ने जानकारी दी कि नाले का कार्य दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद संचालन फिर से पूर्ववत स्थल से शुरू कर दिया जाएगा।
इस अस्थायी परिवर्तन पर कुछ ने असुविधा की शिकायत की, वहीं कई लोगों ने इसे जरूरी विकास कार्य बताते हुए समर्थन भी जताया। अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और आश्वस्त किया है कि सामान्य स्थिति जल्द बहाल होगी।
फोटो-26-रोडवेज बस स्टॉप के सामने खुदा नाला। संवाद