{"_id":"697525a69db179636e022dfa","slug":"police-went-to-prayagraj-to-investigate-the-funding-of-the-conversion-case-in-deviganj-church-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148145-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: देवीगंज चर्च में धर्मांतरण मामले की फंडिंग जांच के लिए पुलिस गई प्रयागराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: देवीगंज चर्च में धर्मांतरण मामले की फंडिंग जांच के लिए पुलिस गई प्रयागराज
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के देवीगंज स्थित द इंडिया प्रेस बिटीरियन चर्च में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपों की जांच के लिए पुलिस पादरी, बिशप और फंडिंग की जानकारी जुटाने शनिवार को प्रयागराज गई है। पुलिस को फंडिंग के तार प्रयागराज से मिलने की संभावना है।
28 दिसंबर को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चर्च में धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। इसके बाद सदर कोतवाली के अजगवां सूबेदार का पुरवा निवासी देव प्रकाश पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि चर्च में ईसा मसीह की पूजा और गुणगान कर ईसाई धर्म अपनाने की बात कही गई। इसके साथ ही रुपये, नौकरी और बच्चों की मुफ्त पढ़ाई का प्रलोभन दिया गया।
पुलिस ने चर्च के पादरी डेविड ग्लेडिविन, उनके पुत्र अभिषेक ग्लेडविन और जोहान विश्वास उर्फ कृष्णगोपाल को गिरफ्तार किया था। सात अन्य आरोपी अभी गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने पादरी के मोबाइल सीडीआर की भी जांच की है।
पादरी के प्रोटेस्टेंट बिशप (धर्मगुरु) होने के पुलिस का पता लगा है। मूल रूप से पादरी प्रयागराज के कटरा का रहने वाला है। कटरा में पादरी के परिवार के भी सदस्य रहते हैं। यहां पादरी का बैंक खाता भी होने की बात पता लगी है। पुलिस बैंक खाता से फंडिंग की जांच करेगी। प्रभारी निरीक्षक विनोद मौर्या ने बताया कि एक टीम प्रयागराज साक्ष्य संकलन को गई है।
Trending Videos
28 दिसंबर को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चर्च में धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। इसके बाद सदर कोतवाली के अजगवां सूबेदार का पुरवा निवासी देव प्रकाश पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि चर्च में ईसा मसीह की पूजा और गुणगान कर ईसाई धर्म अपनाने की बात कही गई। इसके साथ ही रुपये, नौकरी और बच्चों की मुफ्त पढ़ाई का प्रलोभन दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने चर्च के पादरी डेविड ग्लेडिविन, उनके पुत्र अभिषेक ग्लेडविन और जोहान विश्वास उर्फ कृष्णगोपाल को गिरफ्तार किया था। सात अन्य आरोपी अभी गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने पादरी के मोबाइल सीडीआर की भी जांच की है।
पादरी के प्रोटेस्टेंट बिशप (धर्मगुरु) होने के पुलिस का पता लगा है। मूल रूप से पादरी प्रयागराज के कटरा का रहने वाला है। कटरा में पादरी के परिवार के भी सदस्य रहते हैं। यहां पादरी का बैंक खाता भी होने की बात पता लगी है। पुलिस बैंक खाता से फंडिंग की जांच करेगी। प्रभारी निरीक्षक विनोद मौर्या ने बताया कि एक टीम प्रयागराज साक्ष्य संकलन को गई है।
