{"_id":"6973c69e5e20c823c10a8165","slug":"ramlila-stopped-due-to-land-dispute-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148105-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: भूमि विवाद के चलते रोकी गई रामलीला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: भूमि विवाद के चलते रोकी गई रामलीला
विज्ञापन
विज्ञापन
चौडगरा। मलवां ब्लॉक के मवइया कोरसम गांव में भूमि विवाद के कारण बृहस्पतिवार रात रामलीला का मंचन रोक दिया गया। जिस भूमि पर रामलीला होनी थी वह काली जी मंदिर के नाम आरक्षित बताई जा रही है। पुलिस ने अनुमति पत्र न होने का हवाला देते हुए कार्यक्रम को स्थगित करा दिया।
गांव में वर्षों से प्राचीन मेले का आयोजन होता आ रहा है और इसी भूमि पर रामलीला मंचन की तैयारी की गई थी। पंडाल भी तैयार हो चुका था लेकिन पूर्व प्रधान अखिलेश विश्वकर्मा ने भूमि खाली न होने की बात कही। रामलीला कमेटी काली जी की भूमि पर आयोजन कराना चाहती थी।
विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। चर्चा रही कि ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मी के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने हैं। पुलिस ने रामलीला कमेटी से एसडीएम से जारी अनुमति पत्र मांगा जिसे कमेटी प्रस्तुत नहीं कर सकी।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि रामलीला आयोजन के लिए आवश्यक अनुमति पत्र उपलब्ध नहीं था और आयोजन स्थल को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद है। इसी कारण रामलीला की अनुमति नहीं दी गई।
Trending Videos
गांव में वर्षों से प्राचीन मेले का आयोजन होता आ रहा है और इसी भूमि पर रामलीला मंचन की तैयारी की गई थी। पंडाल भी तैयार हो चुका था लेकिन पूर्व प्रधान अखिलेश विश्वकर्मा ने भूमि खाली न होने की बात कही। रामलीला कमेटी काली जी की भूमि पर आयोजन कराना चाहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। चर्चा रही कि ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मी के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने हैं। पुलिस ने रामलीला कमेटी से एसडीएम से जारी अनुमति पत्र मांगा जिसे कमेटी प्रस्तुत नहीं कर सकी।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि रामलीला आयोजन के लिए आवश्यक अनुमति पत्र उपलब्ध नहीं था और आयोजन स्थल को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद है। इसी कारण रामलीला की अनुमति नहीं दी गई।
