{"_id":"6973c577807f875134070839","slug":"revenue-team-stopped-illegal-construction-investigation-of-talaabi-number-land-fatehpur-news-c-217-1-fth1015-148100-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: राजस्व टीम ने रुकवाया अवैध निर्माण, तालाबी नंबर भूमि की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: राजस्व टीम ने रुकवाया अवैध निर्माण, तालाबी नंबर भूमि की जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
बहुआ। ब्लॉक क्षेत्र के बरवट गांव में तालाबी नंबर भूमि को बेचने और उस पर अवैध निर्माण के मामले में राजस्व टीम पुलिस के साथ शुक्रवार को मौके पर पहुंची। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर गांववासियों की शिकायत के बाद टीम ने पैमाइश और जांच की।
जांच के दौरान गांव निवासी राम का मकान का निर्माण कार्य बंद कराकर उसे नोटिस जारी की गई है। शिकायतकर्ता रामबली, नीरज, संतोष, बाबूलाल, सूरजपाल आदि का आरोप है कि प्रधान के पुत्र पंकज तोमर ने गांव के कई लोगों से रुपये लेकर तालाबी नंबर की भूमि बेच दी।
हालांकि शिकायतकर्ताओं ने कहा कि राजस्व टीम के जाने के बाद उसी शाम निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया। प्रधान पुत्र पंकज तोमर का कहना है कि उनका पूरा गांव तालाबी नंबर में ही स्थित है।
राजस्व टीम में लेखपाल पुष्पेंद्र, सतयेंद्र व ललौली थाने के उप निरीक्षक श्यामलाल ने निर्माण कार्य रोकने का नोटिस दिया। तहसीलदार अमरीश कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
Trending Videos
जांच के दौरान गांव निवासी राम का मकान का निर्माण कार्य बंद कराकर उसे नोटिस जारी की गई है। शिकायतकर्ता रामबली, नीरज, संतोष, बाबूलाल, सूरजपाल आदि का आरोप है कि प्रधान के पुत्र पंकज तोमर ने गांव के कई लोगों से रुपये लेकर तालाबी नंबर की भूमि बेच दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि शिकायतकर्ताओं ने कहा कि राजस्व टीम के जाने के बाद उसी शाम निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया। प्रधान पुत्र पंकज तोमर का कहना है कि उनका पूरा गांव तालाबी नंबर में ही स्थित है।
राजस्व टीम में लेखपाल पुष्पेंद्र, सतयेंद्र व ललौली थाने के उप निरीक्षक श्यामलाल ने निर्माण कार्य रोकने का नोटिस दिया। तहसीलदार अमरीश कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
