{"_id":"6976626af50972a4f60f6baa","slug":"snowfall-in-the-mountains-has-cooled-the-weather-increasing-the-number-of-patients-suffering-from-cough-cold-and-fever-fatehpur-news-c-217-1-bnd1006-148196-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: पहाड़ों पर बर्फबारी से मौसम ठंडा, खांसी-जुकाम और बुखार से मरीज बढ़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: पहाड़ों पर बर्फबारी से मौसम ठंडा, खांसी-जुकाम और बुखार से मरीज बढ़े
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। इससे बच्चों में खांसी-जुकाम और वायरल फीवर के मरीज बढ़ गए हैं। रविवार को ओपीडी बंद रहने के कारण ट्रामा सेंटर में मरीजों की भीड़ देखी गई।
जिला अस्पताल के बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. मूलचंद्रा ने बताया कि बदलते मौसम के कारण बच्चों के लिए स्वास्थ्य जोखिम बढ़ गया है। खांसी, जुकाम और वायरल फीवर की चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या अधिक है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने और उनकी देखभाल का विशेष ध्यान रखें।
मौसम में अचानक बदलाव लोगों को वायरल फीवर से प्रभावित कर रहा है। इसलिए एहतियात बरतना आवश्यक है। ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में रविवार को वायरल फीवर के 10, खांसी-जुकाम से पीड़ित 15 और आठ बच्चों का उपचार किया गया।
आज भी बंद रहेगी ओपीडी, ऑन कॉल रहेंगे चिकित्सक
सीएमएस डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सोमवार को अवकाश रहेगा। इसके चलते ओपीडी का संचालन नहीं होगा। ट्रामा सेंटर में ही मरीजों का उपचार किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ईएमओ बीएम आर्या के अलावा ऑन कॉल चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
Trending Videos
जिला अस्पताल के बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. मूलचंद्रा ने बताया कि बदलते मौसम के कारण बच्चों के लिए स्वास्थ्य जोखिम बढ़ गया है। खांसी, जुकाम और वायरल फीवर की चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या अधिक है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने और उनकी देखभाल का विशेष ध्यान रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम में अचानक बदलाव लोगों को वायरल फीवर से प्रभावित कर रहा है। इसलिए एहतियात बरतना आवश्यक है। ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में रविवार को वायरल फीवर के 10, खांसी-जुकाम से पीड़ित 15 और आठ बच्चों का उपचार किया गया।
आज भी बंद रहेगी ओपीडी, ऑन कॉल रहेंगे चिकित्सक
सीएमएस डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सोमवार को अवकाश रहेगा। इसके चलते ओपीडी का संचालन नहीं होगा। ट्रामा सेंटर में ही मरीजों का उपचार किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ईएमओ बीएम आर्या के अलावा ऑन कॉल चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
