{"_id":"696be15b168a0e046103415d","slug":"student-dragged-for-15-meters-after-being-hit-by-school-bus-dies-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147669-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: स्कूल बस की टक्कर से छात्र 15 मीटर तक घिसटा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: स्कूल बस की टक्कर से छात्र 15 मीटर तक घिसटा, मौत
विज्ञापन
फाइल फोटो-13-विनय कुमार। स्रोत परिजन
विज्ञापन
हुसैनगंज (फतेहपुर)। शनिवार सुबह करीब आठ बजे बीडी इंटर कॉलेज की बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। टक्कर के बाद छात्र सड़क पर गिरा और बस की चपेट में आकर करीब 15 मीटर तक घिसटता चला गया। चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तरगदेमऊ निवासी शिवकुमार यादव का पुत्र विनय कुमार (16) गया प्रसाद शिक्षा संस्थान में कक्षा आठ का छात्र था। वह सुबह बाइक से पेट्रोल भरवाने जा रहा था। जैसे ही वह बीसापुर मोड़ पर पहुंचा सामने से आ रही भिटौरा स्थित एक इंटर कॉलेज की बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही विनय बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और बस की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्र करीब 15 मीटर तक घिसटता चला गया। परिजन छात्र को जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक आलोक पांडेय ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था। बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बस बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी।
-- -- -- -- -- -- -- --
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
खखरेरू। थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा गांव निवासी राजकरन बाइक में शनिवार सुबह पेट्रोल भरवाने जा रहा था। रक्षपालपुर गांव के पास कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। सीएचसी में इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विद्याप्रकाश ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है। (संवाद)
Trending Videos
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तरगदेमऊ निवासी शिवकुमार यादव का पुत्र विनय कुमार (16) गया प्रसाद शिक्षा संस्थान में कक्षा आठ का छात्र था। वह सुबह बाइक से पेट्रोल भरवाने जा रहा था। जैसे ही वह बीसापुर मोड़ पर पहुंचा सामने से आ रही भिटौरा स्थित एक इंटर कॉलेज की बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर लगते ही विनय बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और बस की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्र करीब 15 मीटर तक घिसटता चला गया। परिजन छात्र को जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक आलोक पांडेय ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था। बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बस बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी।
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
खखरेरू। थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा गांव निवासी राजकरन बाइक में शनिवार सुबह पेट्रोल भरवाने जा रहा था। रक्षपालपुर गांव के पास कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। सीएचसी में इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विद्याप्रकाश ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है। (संवाद)

फाइल फोटो-13-विनय कुमार। स्रोत परिजन

फाइल फोटो-13-विनय कुमार। स्रोत परिजन

फाइल फोटो-13-विनय कुमार। स्रोत परिजन
