{"_id":"6973c580ec324eb29b069457","slug":"teenager-dies-four-others-injured-including-a-woman-after-mound-of-earth-collapses-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-148098-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: मिट्टी का टीला ढहने से किशोरी की मौत, महिला समेत चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: मिट्टी का टीला ढहने से किशोरी की मौत, महिला समेत चार घायल
विज्ञापन
फाइल फोटो-36-चांदनी। स्रोत परिजन
विज्ञापन
बिंदकी। मिट्टी खोदाई के दौरान अचानक टीला भरभराकर ढह गया। इसमें दबकर 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। महिला समेत चार अन्य लोग घायल हो गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से सभी को मलबे से बाहर निकाला गया।
कोतवाली क्षेत्र के खजुहा के समीप शुक्रवार को खजुहा निवासी महिलाएं घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदने अमौली तिराहे के पास गईं थीं। टीले में मिट्टी की खोदाई करते समय टीला भरभराकर ढह गया।
हादसे में स्व. मनान अली के बेटी चांदनी (13), बड़ी बहन मुस्कान (16), गुड़िया देवी (35) पत्नी सुरेंद्र पाल, शिवानी (15) पुत्री सुरेंद्र पाल और मोना (19) पुत्री रोहन पाल मलबा में दब गईं। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों ने अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी से रेस्क्यू अभियान शुरू कराया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक चांदनी की मौत हो चुकी थी। घायल मुस्कान, शिवानी, गुड़िया देवी और मोना को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के खजुहा के समीप शुक्रवार को खजुहा निवासी महिलाएं घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदने अमौली तिराहे के पास गईं थीं। टीले में मिट्टी की खोदाई करते समय टीला भरभराकर ढह गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में स्व. मनान अली के बेटी चांदनी (13), बड़ी बहन मुस्कान (16), गुड़िया देवी (35) पत्नी सुरेंद्र पाल, शिवानी (15) पुत्री सुरेंद्र पाल और मोना (19) पुत्री रोहन पाल मलबा में दब गईं। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों ने अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी से रेस्क्यू अभियान शुरू कराया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक चांदनी की मौत हो चुकी थी। घायल मुस्कान, शिवानी, गुड़िया देवी और मोना को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

फाइल फोटो-36-चांदनी। स्रोत परिजन
