{"_id":"68c459043943e60651010caa","slug":"the-village-is-falling-sick-due-to-dirt-the-risk-of-dengue-has-increased-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1264699-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: गंदगी से बीमार पड़ रहा गांव, डेंगू का खतरा बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: गंदगी से बीमार पड़ रहा गांव, डेंगू का खतरा बढ़ा
विज्ञापन

विज्ञापन
अमौली। क्षेत्र के भवानी सिंह का पुरवा गांव गंदगी और जलभराव से जूझ रहा है। गलियों में कीचड़ और कचरे के ढेर से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू और बुखार जैसे रोग फैलने लगे हैं। सीएचसी की ओर से दो दिन तक स्वास्थ्य शिविर में लगाया गया। इसमें करीब 100 मरीजों का इलाज हो चुका है।
बृहस्पतिवार को लगे शिविर में 10 बुखार पीड़ितों के सैंपल लेकर एलाइजा टेस्ट कराया गया, जिनमें एक महिला डेंगू पॉजिटिव पाई गई। उसका इलाज चल रहा है। चिकित्साधीक्षक डॉ. पुष्कर कटियार के मुताबिक, महिला के घर के बाहर गंदे पानी और गोबर के ढेर से संक्रमण का खतरा बढ़ा है। पूरे परिवार की जांच की गई है।
शुक्रवार को गांव में फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। ग्राम प्रधान जयराम कुशवाहा ने बताया कि सफाईकर्मी की ड्यूटी अन्यत्र लगा दी गई है, जिससे गांव में नियमित सफाई नहीं हो पा रही है।

Trending Videos
बृहस्पतिवार को लगे शिविर में 10 बुखार पीड़ितों के सैंपल लेकर एलाइजा टेस्ट कराया गया, जिनमें एक महिला डेंगू पॉजिटिव पाई गई। उसका इलाज चल रहा है। चिकित्साधीक्षक डॉ. पुष्कर कटियार के मुताबिक, महिला के घर के बाहर गंदे पानी और गोबर के ढेर से संक्रमण का खतरा बढ़ा है। पूरे परिवार की जांच की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को गांव में फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। ग्राम प्रधान जयराम कुशवाहा ने बताया कि सफाईकर्मी की ड्यूटी अन्यत्र लगा दी गई है, जिससे गांव में नियमित सफाई नहीं हो पा रही है।