देवलान गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी विनीता ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ कमरे में सो रही थी। चोर खिड़की काटकर पीछे के कमरे में घुसे। बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर चोर नकदी, जेवर और तीन बकरियां चोरी कर ले गए। उन्हें घटना का पता सुबह लगा। इधर, सिमौर गांव के रामरतन के घर से चोर चार बकरियां चोरी कर ले गए। वहीं सुकेती निवासी सुखदेव की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। उनका ट्रैक्टर दुकान के बाहर खड़ा था। दो चोर रात करीब 12 बजे मुंह बांधे औगासी रोड की ओर से आए और ट्रैक्टर के पार्ट्स चोरी कर ले गए।
दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं। वहीं साखा निवासी पंचायत सहायक पवन ने बताया कि पंचायत भवन की कुंडी काटकर चोर कमरे से कंप्यूटर सेट, दो बैटरी, इन्वर्टर समेत अन्य सामान ले गए। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि घटनाओं की जांच की जा रही है।