{"_id":"697a641dee889efc790d96b4","slug":"student-lost-her-life-due-to-stunting-fir-registered-against-her-friend-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148315-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: स्टंटबाजी में छात्र की गई थी जान, साथी पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: स्टंटबाजी में छात्र की गई थी जान, साथी पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में 26 जनवरी को हुए सड़क हादसे में छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने साथी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। परिजन ने बाइक पर स्टंटबाजी करने में बेटे की माैत होने का आरोप लगाया है।
चांदपुर थानाक्षेत्र के गोंदहा निवासी भगवानदीन ने पुलिस को बताया कि जहानाबाद थाने के मंगलपुर टकौली निवासी पाैत्र हिमांशु पुत्र सुभाष पाल विकास इंटर काॅलेज में 11वीं का छात्र था। वह 26 जनवरी को बिंदकी आलमपुर निवासी रत्नेश, बरिगवां निवासी अभिषेक, जहानाबाद चौक निवासी अर्थात ओमर, बकेवर के मुरारपुर निवासी लकी व नोनारा गांव के लकी संग घूमने निकला था। हिमांशु अपनी बाइक लेकर गया था। रास्ते में हिमांशु की बाइक लकी ने ले ली। रत्नेश ने अपनी बाइक में हिमांशु को बैठा लिया। तेज रफ्तार में रत्नेश लापरवाही से बाइक लहराते हुए स्टंट कर रहा था।
बिंदकी में ललौली मोड़ पर कैलाश मंदिर के पास रत्नेश ने बाइक उछाली। इसी वजह से पीछे बैठा हिमांशु सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे बाद सभी लड़के हिमांशु को घायल हालत में छोड़कर भाग निकले। साथ में हिमांशु की बाइक भी ले गए। सीएचसी में हिमांशु को मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि रत्नेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चांदपुर थानाक्षेत्र के गोंदहा निवासी भगवानदीन ने पुलिस को बताया कि जहानाबाद थाने के मंगलपुर टकौली निवासी पाैत्र हिमांशु पुत्र सुभाष पाल विकास इंटर काॅलेज में 11वीं का छात्र था। वह 26 जनवरी को बिंदकी आलमपुर निवासी रत्नेश, बरिगवां निवासी अभिषेक, जहानाबाद चौक निवासी अर्थात ओमर, बकेवर के मुरारपुर निवासी लकी व नोनारा गांव के लकी संग घूमने निकला था। हिमांशु अपनी बाइक लेकर गया था। रास्ते में हिमांशु की बाइक लकी ने ले ली। रत्नेश ने अपनी बाइक में हिमांशु को बैठा लिया। तेज रफ्तार में रत्नेश लापरवाही से बाइक लहराते हुए स्टंट कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिंदकी में ललौली मोड़ पर कैलाश मंदिर के पास रत्नेश ने बाइक उछाली। इसी वजह से पीछे बैठा हिमांशु सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे बाद सभी लड़के हिमांशु को घायल हालत में छोड़कर भाग निकले। साथ में हिमांशु की बाइक भी ले गए। सीएचसी में हिमांशु को मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि रत्नेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।
