{"_id":"696be453bf06e7b47300e50b","slug":"transgenders-create-ruckus-over-house-occupation-clash-with-police-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147715-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: मकान में कब्जे को लेकर किन्नरों का हंगामा, पुलिस से झड़प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: मकान में कब्जे को लेकर किन्नरों का हंगामा, पुलिस से झड़प
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कस्बे में मकान पर कब्जे को लेकर शनिवार शाम किन्नरों के एक गुट ने हंगामा किया। एक पक्ष ताला तोड़कर मकान में घुस गया। इसी बीच एक किन्नर ने खुदकुशी की कोशिश की। किन्नर और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
कस्बे के झिलमा मोहल्ले में नूरी किन्नर 30 साल से एक मकान रहता था। उसकी 10 साल पहले मौत हो चुकी है। हालांकि श्रेया किन्नर गुट का काफी समय से मकान में कब्जा है। कुछ दिन पहले श्रेया किन्नर गुट मकान में ताला लगाकर कहीं चला गया था।
इसी दौरान किन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल किन्नर ने मकान में अपना ताला डाल दिया था। साथ ही दावा किया कि मकान गुरु नूरी किन्नर का है। शनिवार को नूरी किन्नर अपने कई चेलों के साथ गाजीपुर थाने पहुंचा।
पुलिस से ताला खुलवाने को कहा। पुलिस ने दूसरे पक्ष के इकबाल के आने के बाद ताला खुलवाने के लिए कहा। इस पर सभी किन्नर घर का ताला तोड़ने पहुंच गए। पुलिस रोकने पहुंची तो किन्नर उग्र हो गए। पुलिस से हाथापाई पर उतारू हो गए। किन्नर श्रेया ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।
किन्नर अंजली ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। किन्नर श्रेया पुलिस पर इकबाल गुट से मिलकर घर में लूटपाट व ताला डलवाने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि एक किन्नर की टोली आई और कस्बे में नूरी को अपना गुरु बताते हुए ताला तोड़ने लगे पूर्व में इकबाल नामक किन्नर का ताला बंद था। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कस्बे के झिलमा मोहल्ले में नूरी किन्नर 30 साल से एक मकान रहता था। उसकी 10 साल पहले मौत हो चुकी है। हालांकि श्रेया किन्नर गुट का काफी समय से मकान में कब्जा है। कुछ दिन पहले श्रेया किन्नर गुट मकान में ताला लगाकर कहीं चला गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान किन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल किन्नर ने मकान में अपना ताला डाल दिया था। साथ ही दावा किया कि मकान गुरु नूरी किन्नर का है। शनिवार को नूरी किन्नर अपने कई चेलों के साथ गाजीपुर थाने पहुंचा।
पुलिस से ताला खुलवाने को कहा। पुलिस ने दूसरे पक्ष के इकबाल के आने के बाद ताला खुलवाने के लिए कहा। इस पर सभी किन्नर घर का ताला तोड़ने पहुंच गए। पुलिस रोकने पहुंची तो किन्नर उग्र हो गए। पुलिस से हाथापाई पर उतारू हो गए। किन्नर श्रेया ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।
किन्नर अंजली ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। किन्नर श्रेया पुलिस पर इकबाल गुट से मिलकर घर में लूटपाट व ताला डलवाने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि एक किन्नर की टोली आई और कस्बे में नूरी को अपना गुरु बताते हुए ताला तोड़ने लगे पूर्व में इकबाल नामक किन्नर का ताला बंद था। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
