{"_id":"696be34bfa1111fe3808deac","slug":"two-years-later-the-har-ghar-jal-yojana-remains-incomplete-leaving-people-stranded-in-villages-fatehpur-news-c-12-lko1103-1397895-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: दो साल बाद भी अधूरी हर घर जल योजना, गांवों में भटक रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: दो साल बाद भी अधूरी हर घर जल योजना, गांवों में भटक रहे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
जाफरगंज। खजुहा ब्लाॅक के जोनिहा और आसपास के गांवों में हर घर जल योजना कागजों तक सीमित है। क्षेत्र के किसी भी गांव में योजना पूरी नहीं हो सकी है। पेयजल के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है।
ब्लॉक के जोनिहा, टिकरी, मनौटी, सहजादीपुर, समसपुर, खुर्माबाद, बिलौना, कोरवा, बेहटा और फरीदपुर गांवों में योजना लंबे समय से अधूरी पड़ी है। सड़कों की खुदाई के कारण जगह-जगह रास्ते टूट गए हैं। इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर गायब हैं।
ग्रामीण रामस्वरूप, रामभवन, हंसराज, रामअवतार, जयराम रैदास, दिलीप, रामकुमार सोनकर और शिवम गुप्ता का कहना है कि न तो वाटर लाइन बिछाई गई है और न ही पानी की टोटियां लगाई गई हैं। पानी की टंकी और पाइप लाइन का काम दो साल से अधूरा पड़ा है। इससे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इंटरलॉकिंग और आरसीसी सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं कराई गई।
जल जीवन मिशन के अवर अभियंता तालिबरजा ने बताया कि बजट की कमी के कारण पानी की टंकी और पाइप लाइन का काम रुका है। बजट मिलते ही कार्य दोबारा शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
ब्लॉक के जोनिहा, टिकरी, मनौटी, सहजादीपुर, समसपुर, खुर्माबाद, बिलौना, कोरवा, बेहटा और फरीदपुर गांवों में योजना लंबे समय से अधूरी पड़ी है। सड़कों की खुदाई के कारण जगह-जगह रास्ते टूट गए हैं। इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर गायब हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण रामस्वरूप, रामभवन, हंसराज, रामअवतार, जयराम रैदास, दिलीप, रामकुमार सोनकर और शिवम गुप्ता का कहना है कि न तो वाटर लाइन बिछाई गई है और न ही पानी की टोटियां लगाई गई हैं। पानी की टंकी और पाइप लाइन का काम दो साल से अधूरा पड़ा है। इससे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इंटरलॉकिंग और आरसीसी सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं कराई गई।
जल जीवन मिशन के अवर अभियंता तालिबरजा ने बताया कि बजट की कमी के कारण पानी की टंकी और पाइप लाइन का काम रुका है। बजट मिलते ही कार्य दोबारा शुरू कराया जाएगा।
