{"_id":"696e7e95ccfec9d0a703893d","slug":"uncle-dies-after-brother-and-sister-die-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147850-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: भाई-बहन की मौत के बाद मामा ने दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: भाई-बहन की मौत के बाद मामा ने दम तोड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। कल्यानपुर थाने के मुरादीपुर के पास रविवार सुबह सड़क पार कर रहे तेज रफ्तार स्काॅर्पियो चालक ने एक परिवार के सात लोगों को टक्कर मार दी थी। हादसे में राधानगर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर निवासी राजकिशोर और बहन कल्लो की मौत हो गई।
घायल मामा सुरेश को पीएचसी गोपालगंज से जिला अस्पताल भेजा गया था। जिला अस्पताल में इलाज दौरान सुरेश की सोमवार सुबह सांसें थम गईं। परिवार के लोग लोडर से रायबरेली के बछरावां से घर लौट रहा था। कल्यानपुर थाने मुरादीपुर के पास गलत दिशा में लोडर चालक ने सभी लोगों को उतार दिया था। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि स्काॅर्पियो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पेड़ से टकराकर कार सवार घायल
खखरेरू थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। थाना क्षेत्र के छनैनी गांव निवासी इंद्रदत्त शुक्ला अपने गांव के चंद्रशेखर शुक्ला के साथ कार से शनिवार रात गांव लौट रहे थे। रास्ते में दरियामऊ गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने घायल इंद्रजीत और चंद्रशेखर को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
साइकिल सवार से टकराया बाइक चालक, घायल
सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा के पास साइकिल सवार से टकराकर बाइक सवार सोमवार सुबह घायल हो गया। रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी रामरतन अपने नाती पुष्पेंद्र को लेकर बाइक से बिंदकी आए थे। यहां से लौटते समय चौफेरवा के पास साइकिल सवार के सामने आने से बाइक से गिरकर दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
घायल मामा सुरेश को पीएचसी गोपालगंज से जिला अस्पताल भेजा गया था। जिला अस्पताल में इलाज दौरान सुरेश की सोमवार सुबह सांसें थम गईं। परिवार के लोग लोडर से रायबरेली के बछरावां से घर लौट रहा था। कल्यानपुर थाने मुरादीपुर के पास गलत दिशा में लोडर चालक ने सभी लोगों को उतार दिया था। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि स्काॅर्पियो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेड़ से टकराकर कार सवार घायल
खखरेरू थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। थाना क्षेत्र के छनैनी गांव निवासी इंद्रदत्त शुक्ला अपने गांव के चंद्रशेखर शुक्ला के साथ कार से शनिवार रात गांव लौट रहे थे। रास्ते में दरियामऊ गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने घायल इंद्रजीत और चंद्रशेखर को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
साइकिल सवार से टकराया बाइक चालक, घायल
सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा के पास साइकिल सवार से टकराकर बाइक सवार सोमवार सुबह घायल हो गया। रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी रामरतन अपने नाती पुष्पेंद्र को लेकर बाइक से बिंदकी आए थे। यहां से लौटते समय चौफेरवा के पास साइकिल सवार के सामने आने से बाइक से गिरकर दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
