{"_id":"696e7fa52cef51d91005e7a5","slug":"vegetable-arrivals-in-the-markets-have-increased-chillies-have-become-more-spicy-in-the-winter-fatehpur-news-c-12-lko1103-1399856-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: मंडियों में सब्जी की आवक बढ़ी, सर्दी में मिर्च हुई और तीखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: मंडियों में सब्जी की आवक बढ़ी, सर्दी में मिर्च हुई और तीखी
विज्ञापन
फोटो-10-शहर के वर्मा चौराहे में लगी सब्जी की दुकान। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। सब्जी मंडियों में आवक बढ़ने से कीमतों में नरमी आई है। इससे ग्राहकों को राहत मिली है। खेतों से आलू की खोदाई शुरू होते ही मंडियों में इसकी आपूर्ति कई गुना बढ़ गई है। इसका असर टमाटर, प्याज और अन्य हरी सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ा है। हालांकि मिर्च के दाम 70 से 120 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं।
मंडी में आलू के दाम 20 रुपये से घटकर 10 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। टमाटर 60 रुपये से गिरकर 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कीमतों में आई गिरावट से आम लोगों के रसोई खर्च में कमी आई है।
लाला बाजार में सब्जी विक्रेता अर्जुन सोनकर, पवन मौर्य और मुकेश कुशवाहा ने बताया कि आलू की खोदाई शुरू होने के बाद बाजार में इसकी भरमार हो गई है। इससे भाव तेजी से नीचे आए हैं। टमाटर की आवक बढ़ने से उसकी बिक्री भी बढ़ी है।
उपभोक्ता रामनरेश, राकेश कुमार और सीमा देवी का कहना है कि सब्जियों के दाम कम होने से घरेलू बजट संभल गया है। खासकर आलू और टमाटर सस्ते होने से रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी हो रही हैं।
प्याज, मटर, बैंगन, धनिया और पालक के भाव भी पहले के मुकाबले कम हुए हैं। दाम गिरने से उपभोक्ता खुश हैं वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि लागत के अनुरूप उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
मंडी व्यापारी जयहिंद मौर्य के अनुसार सर्दी के मौसम में मांग बढ़ने से मिर्ची के दाम अभी नहीं गिरे हैं। सीमित आवक के चलते इसमें तेजी है। यदि आवक का यही रुझान रहा तो आने वाले दिनों में अन्य सब्जियों के दाम और गिर सकते हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
जानिए...सब्जियों के भाव
आलू - पहले 20, अब 10 प्रति किलो।
टमाटर - पहले 60, अब 40 प्रति किलो।
मटर - पहले 50, अब 35 प्रति किलो।
बैंगन - पहले 60, अब 45 प्रति किलो।
प्याज - पहले 40, अब 30 (बड़ा साइज) प्रति किलो।
धनिया - पहले 50, अब 20 (प्रति गड्डी) प्रति किलो।
पालक - पहले 60, अब 20 प्रति किलो।
हरी मिर्च - पहले 70, अब 120 प्रति किलो।
शिमला मिर्च - पहले 50, अब 42 प्रति किलो।
कद्दू - पहले 40, अब 35 प्रति किलो।
(नोट: सब्जियों के दाम थोक मंडी के हैं।)
Trending Videos
मंडी में आलू के दाम 20 रुपये से घटकर 10 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। टमाटर 60 रुपये से गिरकर 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कीमतों में आई गिरावट से आम लोगों के रसोई खर्च में कमी आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाला बाजार में सब्जी विक्रेता अर्जुन सोनकर, पवन मौर्य और मुकेश कुशवाहा ने बताया कि आलू की खोदाई शुरू होने के बाद बाजार में इसकी भरमार हो गई है। इससे भाव तेजी से नीचे आए हैं। टमाटर की आवक बढ़ने से उसकी बिक्री भी बढ़ी है।
उपभोक्ता रामनरेश, राकेश कुमार और सीमा देवी का कहना है कि सब्जियों के दाम कम होने से घरेलू बजट संभल गया है। खासकर आलू और टमाटर सस्ते होने से रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी हो रही हैं।
प्याज, मटर, बैंगन, धनिया और पालक के भाव भी पहले के मुकाबले कम हुए हैं। दाम गिरने से उपभोक्ता खुश हैं वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि लागत के अनुरूप उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
मंडी व्यापारी जयहिंद मौर्य के अनुसार सर्दी के मौसम में मांग बढ़ने से मिर्ची के दाम अभी नहीं गिरे हैं। सीमित आवक के चलते इसमें तेजी है। यदि आवक का यही रुझान रहा तो आने वाले दिनों में अन्य सब्जियों के दाम और गिर सकते हैं।
जानिए...सब्जियों के भाव
आलू - पहले 20, अब 10 प्रति किलो।
टमाटर - पहले 60, अब 40 प्रति किलो।
मटर - पहले 50, अब 35 प्रति किलो।
बैंगन - पहले 60, अब 45 प्रति किलो।
प्याज - पहले 40, अब 30 (बड़ा साइज) प्रति किलो।
धनिया - पहले 50, अब 20 (प्रति गड्डी) प्रति किलो।
पालक - पहले 60, अब 20 प्रति किलो।
हरी मिर्च - पहले 70, अब 120 प्रति किलो।
शिमला मिर्च - पहले 50, अब 42 प्रति किलो।
कद्दू - पहले 40, अब 35 प्रति किलो।
(नोट: सब्जियों के दाम थोक मंडी के हैं।)

फोटो-10-शहर के वर्मा चौराहे में लगी सब्जी की दुकान। संवाद

फोटो-10-शहर के वर्मा चौराहे में लगी सब्जी की दुकान। संवाद
