सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Fatehpur News ›   Vegetable arrivals in the markets have increased, chillies have become more spicy in the winter.

Fatehpur News: मंडियों में सब्जी की आवक बढ़ी, सर्दी में मिर्च हुई और तीखी

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
Vegetable arrivals in the markets have increased, chillies have become more spicy in the winter.
फोटो-10-शहर के वर्मा चौराहे में लगी सब्जी की दुकान। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। सब्जी मंडियों में आवक बढ़ने से कीमतों में नरमी आई है। इससे ग्राहकों को राहत मिली है। खेतों से आलू की खोदाई शुरू होते ही मंडियों में इसकी आपूर्ति कई गुना बढ़ गई है। इसका असर टमाटर, प्याज और अन्य हरी सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ा है। हालांकि मिर्च के दाम 70 से 120 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं।
Trending Videos

मंडी में आलू के दाम 20 रुपये से घटकर 10 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। टमाटर 60 रुपये से गिरकर 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कीमतों में आई गिरावट से आम लोगों के रसोई खर्च में कमी आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

लाला बाजार में सब्जी विक्रेता अर्जुन सोनकर, पवन मौर्य और मुकेश कुशवाहा ने बताया कि आलू की खोदाई शुरू होने के बाद बाजार में इसकी भरमार हो गई है। इससे भाव तेजी से नीचे आए हैं। टमाटर की आवक बढ़ने से उसकी बिक्री भी बढ़ी है।
उपभोक्ता रामनरेश, राकेश कुमार और सीमा देवी का कहना है कि सब्जियों के दाम कम होने से घरेलू बजट संभल गया है। खासकर आलू और टमाटर सस्ते होने से रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी हो रही हैं।
प्याज, मटर, बैंगन, धनिया और पालक के भाव भी पहले के मुकाबले कम हुए हैं। दाम गिरने से उपभोक्ता खुश हैं वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि लागत के अनुरूप उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
मंडी व्यापारी जयहिंद मौर्य के अनुसार सर्दी के मौसम में मांग बढ़ने से मिर्ची के दाम अभी नहीं गिरे हैं। सीमित आवक के चलते इसमें तेजी है। यदि आवक का यही रुझान रहा तो आने वाले दिनों में अन्य सब्जियों के दाम और गिर सकते हैं।
-------------------
जानिए...सब्जियों के भाव
आलू - पहले 20, अब 10 प्रति किलो।

टमाटर - पहले 60, अब 40 प्रति किलो।

मटर - पहले 50, अब 35 प्रति किलो।
बैंगन - पहले 60, अब 45 प्रति किलो।

प्याज - पहले 40, अब 30 (बड़ा साइज) प्रति किलो।
धनिया - पहले 50, अब 20 (प्रति गड्डी) प्रति किलो।

पालक - पहले 60, अब 20 प्रति किलो।
हरी मिर्च - पहले 70, अब 120 प्रति किलो।

शिमला मिर्च - पहले 50, अब 42 प्रति किलो।
कद्दू - पहले 40, अब 35 प्रति किलो।
(नोट: सब्जियों के दाम थोक मंडी के हैं।)

फोटो-10-शहर के वर्मा चौराहे में लगी सब्जी की दुकान। संवाद

फोटो-10-शहर के वर्मा चौराहे में लगी सब्जी की दुकान। संवाद

फोटो-10-शहर के वर्मा चौराहे में लगी सब्जी की दुकान। संवाद

फोटो-10-शहर के वर्मा चौराहे में लगी सब्जी की दुकान। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed