{"_id":"69654f81d4b295ec350ee797","slug":"villagers-are-angry-over-poor-road-construction-and-have-demanded-an-investigation-from-the-administration-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-147263-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से की जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से की जांच की मांग
विज्ञापन
फोटो-3-इंटरलाकिंग के स्थान पर बिछाई गई ईंटे। संवाद
विज्ञापन
खखरेरू। ग्राम सभा बसवा से कालूपुर संपर्क मार्ग का डामरीकरण 39 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। करीब ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ताविहीन सामग्री के इस्तेमाल का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने मामले में प्रशासन से जांच की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की पुरानी उबड़-खाबड़ सतह को समतल किए बिना ही उस पर डामर और गिट्टी डालकर काम किया जा रहा है। पिछले सप्ताह बनी लगभग 200 मीटर सड़क में एक ही सप्ताह के भीतर गिट्टी उखड़ने लगी है। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इसके अलावा गांव के भीतर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में भी मानकों की अनदेखी का आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्धारित सामग्री की जगह ईंट के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे बरसात में जलभराव होने पर सड़क के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।
ग्रामीण लवकुश, रिंकू तिवारी, अरुण सिंह, अर्जुन सिंह, कल्लू सिंह और देवराज सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से निर्माणाधीन सड़क की जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के जेई रामलखन ने कहा कि यदि निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की पुरानी उबड़-खाबड़ सतह को समतल किए बिना ही उस पर डामर और गिट्टी डालकर काम किया जा रहा है। पिछले सप्ताह बनी लगभग 200 मीटर सड़क में एक ही सप्ताह के भीतर गिट्टी उखड़ने लगी है। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा गांव के भीतर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में भी मानकों की अनदेखी का आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्धारित सामग्री की जगह ईंट के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे बरसात में जलभराव होने पर सड़क के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।
ग्रामीण लवकुश, रिंकू तिवारी, अरुण सिंह, अर्जुन सिंह, कल्लू सिंह और देवराज सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से निर्माणाधीन सड़क की जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के जेई रामलखन ने कहा कि यदि निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

फोटो-3-इंटरलाकिंग के स्थान पर बिछाई गई ईंटे। संवाद