{"_id":"696e80933cca4321600a9074","slug":"womans-card-replaced-at-atm-booth-and-rs-15000-stolen-fatehpur-news-c-217-1-brp1009-147794-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: एटीएम बूथ पर महिला का कार्ड बदलकर 15 हजार उड़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: एटीएम बूथ पर महिला का कार्ड बदलकर 15 हजार उड़ाए
विज्ञापन
विज्ञापन
बिंदकी। स्टेट बैंक के एटीएम बूथ पर सोमवार सुबह रुपये निकालने आई 60 वर्षीय महिला के साथ टप्पेबाजों ने ठगी कर ली। टप्पेबाजों ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी पर महिला सदमे में आकर गिर गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जैती खेड़ा गांव निवासी चुन्नी देवी (60), पत्नी शिवबरन सुबह करीब 10 बजे पुत्र सुरेंद्र के साथ बिंदकी स्थित स्टेट बैंक के एटीएम बूथ से रुपये निकालने पहुंचीं थीं। तभी कार से पहुंचे टप्पेबाजों ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद कार्ड से 15 हजार रुपये निकाल लिए और महिला को दूसरा कार्ड देकर भाग गए।
जब महिला को जानकारी हुई तो वह अचेत होकर गईं। पास खड़े पुत्र सुरेंद्र ने शोर मचाया। इस पर ग्रामीण महिला को सीएचसी ले गए। पुलिस ने बताया कि एटीएम बूथ में लगे कैमरे के जरिये टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जैती खेड़ा गांव निवासी चुन्नी देवी (60), पत्नी शिवबरन सुबह करीब 10 बजे पुत्र सुरेंद्र के साथ बिंदकी स्थित स्टेट बैंक के एटीएम बूथ से रुपये निकालने पहुंचीं थीं। तभी कार से पहुंचे टप्पेबाजों ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद कार्ड से 15 हजार रुपये निकाल लिए और महिला को दूसरा कार्ड देकर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब महिला को जानकारी हुई तो वह अचेत होकर गईं। पास खड़े पुत्र सुरेंद्र ने शोर मचाया। इस पर ग्रामीण महिला को सीएचसी ले गए। पुलिस ने बताया कि एटीएम बूथ में लगे कैमरे के जरिये टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।
