{"_id":"68c57e6084339ad7fd0ec536","slug":"case-registered-for-harassing-married-woman-for-car-firozabad-news-c-169-1-sagr1030-156095-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: कार के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: कार के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 13 Sep 2025 07:53 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक
विज्ञापन
सिरसागंज की युवती का आगरा में हुआ है विवाह
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसागंज (फिरोजाबाद)। तीन माह पहले एक युवती का विवाह आगरा निवासी युवक के साथ हुआ था लेकिन कार के लालच में ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बालिका पर हो रही यातनाओं से परेशान पिता ने सिरसागंज थाने में ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।
सिरसागंज नगर के इटावा रोड निवासी मुकेश कुमार ने अपनी पुत्री पूजा का विवाह 7 जून 2025 को आगरा निवासी रजत के साथ किया गया था। शादी के बाद से ही पूजा का पति रजत, सास कामिनी, ससुर रामनाथ व जिठानी शिवानी पूजा को इस बात के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया कि तुम्हारे पिता से क्रेटा कार मंगाओ। मनोज ने बताया कि उसने विवाह में 8 लाख रुपये नकद और सामान मिला कर 30 लाख का खर्चा किया था। विदा पर लौटने के बाद पूजा ने अपने पिता को बताया कि उसके ससुराल वाले बहुत लालची हैं और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। मनोज ने कहा कि उन्होंने आगरा के थाना सिकंदरा में भी इस बात की शिकायत की लेकिन बार-बार पुलिस के बुलाने के बाद भी उसकी ससुराल का कोई भी व्यक्ति थाने नहीं आया। मनोज ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को ससुरालीजन से जान का खतरा है। वहीं मनोज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसागंज (फिरोजाबाद)। तीन माह पहले एक युवती का विवाह आगरा निवासी युवक के साथ हुआ था लेकिन कार के लालच में ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बालिका पर हो रही यातनाओं से परेशान पिता ने सिरसागंज थाने में ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।
सिरसागंज नगर के इटावा रोड निवासी मुकेश कुमार ने अपनी पुत्री पूजा का विवाह 7 जून 2025 को आगरा निवासी रजत के साथ किया गया था। शादी के बाद से ही पूजा का पति रजत, सास कामिनी, ससुर रामनाथ व जिठानी शिवानी पूजा को इस बात के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया कि तुम्हारे पिता से क्रेटा कार मंगाओ। मनोज ने बताया कि उसने विवाह में 8 लाख रुपये नकद और सामान मिला कर 30 लाख का खर्चा किया था। विदा पर लौटने के बाद पूजा ने अपने पिता को बताया कि उसके ससुराल वाले बहुत लालची हैं और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। मनोज ने कहा कि उन्होंने आगरा के थाना सिकंदरा में भी इस बात की शिकायत की लेकिन बार-बार पुलिस के बुलाने के बाद भी उसकी ससुराल का कोई भी व्यक्ति थाने नहीं आया। मनोज ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को ससुरालीजन से जान का खतरा है। वहीं मनोज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन