{"_id":"691cb537ddfbefc71303f7af","slug":"electricity-theft-detected-in-11-houses-in-rasulpur-area-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-161015-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: रसूलपुर क्षेत्र में 11 घरों में पकड़ी गई विद्युत चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: रसूलपुर क्षेत्र में 11 घरों में पकड़ी गई विद्युत चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
विज्ञापन
फिरोजाबाद। रसूलपुर सबस्टेशन में मंगलवार को सुबह बिजली विभाग की टीम ने एसई मागेंद्र कुमार के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। 11 घरों में विद्युत चोरी के मामले पकड़े गए। इन उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
गालिब नगर और मोहम्मदपुर फीडर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पांच उपभोक्ता सीधे विद्युत लाइन से विद्युत उपयोग करते पकड़ा। उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उधर नगला नालबंद फीडर के जोशिया मोहल्ला में भी जांच की गई, जहां छह घरों में मीटर से अतिरिक्त केबल डालकर बिजली चोरी करते हुए उपभोक्ता पाए गए।
इधर, यूपीएआईडीसी विद्युत क्षेत्र के नगला पान सहाय में भी चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 22 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए।
Trending Videos
गालिब नगर और मोहम्मदपुर फीडर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पांच उपभोक्ता सीधे विद्युत लाइन से विद्युत उपयोग करते पकड़ा। उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर नगला नालबंद फीडर के जोशिया मोहल्ला में भी जांच की गई, जहां छह घरों में मीटर से अतिरिक्त केबल डालकर बिजली चोरी करते हुए उपभोक्ता पाए गए।
इधर, यूपीएआईडीसी विद्युत क्षेत्र के नगला पान सहाय में भी चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 22 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए।